अयोध्या, 30 दिसंबर । प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहा है और इसके लिए सरकार की ओर से तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर संत समाज ने संतुष्टि और हर्ष दोनों जताए हैं। अयोध्या धाम के संत दिवाकराचार्य महाराज ने महाकुंभ के आयोजन को विशेष बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने इस अवसर पर आईएएनएस से खास बातचीत की।
संत दिवाकराचार्य महाराज अयोध्या धाम ने कहा, “आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात एपिसोड में न सिर्फ मन की बात की है, बल्कि भारत की बात भी की है। उन्होंने भारत की संस्कृति और परंपरा की बात की है। उन्होंने जहां महाकुंभ का जिक्र किया तो संविधान की भी बात की। संविधान ने हर समय अग्नि परीक्षा दी है और वह समय की कसौटियों पर खरा उतरा है। इस बात को आज नकारा नहीं जा सकता है कि संविधान ने न केवल मानव मात्र को बल्कि हमारे भगवान राम लला को भी न्याय दिलाया और वह भव्य मंदिर में विराजमान हुए।”
उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने महाकुंभ को हिंदू महा एकता के साथ जोड़कर देखा है। निश्चित ही जब हम महाकुंभ में जाते हैं तो हम जातियों से, भेदभाव से, द्वेष से मुक्त होकर त्रिवेणी संगम में स्नान करते हैं। मां गंगा, यमुना और सरस्वती की पवित्र धारा में जब हम स्नान करते है तो उस समय ही हमारे मन में यह पवित्र धारणा होती है। लेकिन जब हम वहां से निकलकर अपने-अपने स्थान के लिए प्रस्थान करते हैं तो शायद हमारे अंदर वही प्रवृत्ति फिर से समाहित हो जाती है। इस बार हमें महाकुंभ में यह संकल्प लेना चाहिए कि हम संगठित, एकजुट, सतत और संघर्षरत होकर अपने राष्ट्र के प्रति कार्य करें। पीएम मोदी की यही विचारधारा है। निश्चित ही प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत विकास कर रहा है।
दिवाकराचार्य महाराज के अनुसार, पीएम मोदी भारत की परंपरागत विरासत पर कार्य कर रहे हैं। आज हम देख सकते हैं कैसे सनातन की शुरुआत के साथ शुरू होने वाले महाकुंभ को उसकी अत्यंत प्राचीनता के साथ आज 21वीं शताब्दी में अत्यंत आधुनिकता से भी जोड़ दिया गया है। पीएम मोदी ने उसको डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उतारने का काम किया है जो अपने आप में अद्भुत है। आप सोचें कि एआई के माध्यम से आप कुंभ को लेकर कोई भी जानकारी 11 भाषा में ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अद्भुत प्रयास किया गया है। सबसे बड़ी बात कि लगभग 100 करोड़ हिंदू महाकुंभ में पहुंचकर भी अपने घर, देश और विदेश से भी जुड़े रहेंगे। लोगों के लिए व्यवस्था को सरल और सुविधाजनक बना दिया गया है जिससे भक्तों और श्रद्धालुओं को खास सुविधा होने वाली है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को साधुवाद एवं धन्यवाद।