January 20, 2025
National

पीएम मोदी ने नवीन पटनायक की सेहत पर जताई चिंता, मंच से कहा – बनेगी सरकार तो जांच के लिए स्पेशल कमेटी होगी गठित

PM Modi expressed concern over Naveen Patnaik’s health, told the stage – If government is formed, a special committee will be formed for investigation.

नई दिल्ली, 29 मई । सातवें और आखिरी चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मयूरभंज में बुधवार को हुंकार भरी। पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य सरकार और बीजू जनता दल (बीजेडी) की जमकर आलोचना की। इस दौरान उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की खराब सेहत को लेकर भी चिंता जताई।

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि जो नवीन बाबू के नाम पर पर्दे के पीछे ओडिशा में सत्ता भोग रहे हैं, इस रहस्य से पर्दा उठना जरूरी है। 10 जून के बाद राज्य में भाजपा सरकार बनते ही एक स्पेशल कमेटी का गठन किया जाएगा, जो यह जांच करेगी कि अचानक नवीन बाबू की तबीयत क्यों खराब हो गई है।

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीएम पटनायक के कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें उनकी सेहत काफी खराब नजर आ रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि आजकल नवीन बाबू के शुभचिंतक बहुत चिंता में हैं, वो यह देखकर परेशान हैं कि पिछले एक साल में अचानक नवीन बाबू की तबीयत इतनी कैसे बिगड़ गई। बरसों से नवीन बाबू के करीबी रहे लोग अब जब मुझसे मिलते हैं तो जरूर उनकी तबीयत की चर्चा करते हैं। वो बताते हैं कि नवीन पटनायक अब खुद से कुछ नहीं कर पा रहे हैं। अरसे तक नवीन बाबू के करीबी रहे लोगों का मानना है कि उनकी तबीयत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है।

उन्होंने आगे कहा कि सवाल ये है कि नवीन बाबू की तबीयत खराब होने के पीछे क्या कोई षड्यंत्र है? ये ओडिशा के लोगों को जानने का अधिकार है। कहीं इसमें उस लॉबी का हाथ तो नहीं है जो नवीन बाबू के नाम पर पर्दे के पीछे ओडिशा में सत्ता भोग रहे हैं। इस रहस्य से पर्दा उठना जरूरी है। इसकी जांच आवश्यक है। 10 जून के बाद ओडिशा में भाजपा सरकार बनते ही एक स्पेशल कमेटी का गठन किया जाएगा, जो यह जांच करेगी कि अचानक नवीन बाबू की तबीयत क्यों गिरती जा रही है, उनकी तबीयत के साथ क्या हो रहा है। सारे तथ्य खोजकर निकाले जाएंगे।

उन्होंने कहा, ”बीजेडी सरकार ने सबसे बड़ा धोखा तो महाप्रभु के श्री रत्न भंडार को लेकर किया है। आज ओडिशा ही नहीं, पूरा देश जानना चाहता है कि रत्न भंडार की चाबी गई कहां? जो जांच हुई थी, उसकी रिपोर्ट में किसका नाम है? मैं मेरे ओडिशावासियों को विश्वास दिलाता हूं कि बीजेडी सरकार जो छुपा रही है, उसका खुलासा ओडिशा में भाजपा सरकार बनने के बाद हम करेंगे।”

पीएम मोदी ने कहा, “ओडिशा ने भी बीजेडी के 25 साल के राज पर फुल स्टॉप लगाना तय कर लिया है। मैं यहां आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। साथ ही साथ आपको निमंत्रण देने भी आया हूं। 10 जून को ओडिशा में भाजपा का मुख्यमंत्री शपथ लेने वाला है। आज पूरा ओडिशा कह रहा है कि ‘ओडिशा का मुख्यमंत्री उड़िया हो।”

पीएम मोदी की मयूरभंज रैली में मौजूद एक पत्रकार की तबीयत बिगड़ जाती है। पीएम मोदी मंच से लोगों को कहते हैं कि उन्हें पानी दीजिए। इसके बाद वह अपनी टीम के डॉक्टरों से पत्रकार की मदद करने के लिए कहते हैं। पीएम मोदी कहते हैं कि उन्हें खुले में लेकर आओ। आराम से उनकी मदद करो, कोई हड़बड़ी नहीं करना। मेरी टीम के डॉक्टर पहुंच गए हैं। आप लोग उनको अपना काम करने दीजिए। बाकि लोग परेशान मत कीजिए।

इसी दौरान पीएम मोदी की नजर भीड़ में खड़ी एक लड़की पर पड़ती है जो काफी देर से उनका हाथ हिलाकर अभिवादन कर रही होती है। पीएम मोदी मंच से लड़की को कहते हैं कि बेटी थक जाओगी। कब से हाथ हिला रही हो। बेटा मैं तेरे लिए मेहनत कर रहा हूं। जब तुम बड़ी हो जाओगी तो यही विकसित भारत तेरी ताकत होगी।

Leave feedback about this

  • Service