N1Live National पीएम मोदी ने भाजपा विधायक करसनभाई सोलंकी के निधन पर जताया दुख, कहा- वह हमेशा याद किए जाएंगे
National

पीएम मोदी ने भाजपा विधायक करसनभाई सोलंकी के निधन पर जताया दुख, कहा- वह हमेशा याद किए जाएंगे

PM Modi expressed sorrow over the demise of BJP MLA Karsanbhai Solanki, saying he will always be remembered.

गुजरात के भाजपा विधायक करसनभाई सोलंकी का मंगलवार को 57 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया। उनके निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने अपने एक्स पर लिखा, “गुजरात विधानसभा के सदस्य करसनभाई सोलंकी के निधन की खबर स्तब्ध करने वाली है। उन्हें उनके सादगी भरे जीवन और वंचितों के कल्याण के लिए की गई सेवा के लिए हमेशा याद किया जाएगा। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना।”
इस बीच, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल समेत कई नेताओं ने भाजपा विधायक के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

दरअसल, करसनभाई सोलंकी के पार्थिव शरीर को उनके मेहसाणा स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इस दौरान सीएम भूपेंद्र पटेल, कैबिनेट मंत्री भानुबेन बाबरिया, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेष पटेल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा रजनी पटेल और नितिन पटेल ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए परिवार को सांत्वना दी।

पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन पटेल ने कहा कि विधायक करसनभाई सोलंकी कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे और उनका अहमदाबाद के कैंसर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। आज उनका निधन हो गया है।

इससे पहले करसनभाई सोलंकी के निधन पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर दुख जताया है।

उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “कडी विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी विधायक करसन भाई सोलंकी के निधन पर शोक। वह अपने सरल एवं सौम्य स्वभाव तथा सरल व्यवहार के लिए सदैव याद किए जाएंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार और समर्थकों को यह दर्द सहने की शक्ति दे। ‘ओम शांति।”

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने भी भाजपा विधायक करसनभाई सोलंकी के निधन पर दुख जताया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर इस संबंध में पोस्ट कर कहा, “कडी विधायक श्री करसनभाई सोलंकी के दुखद निधन से दुखी होकर, मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। उनके द्वारा की गई सेवाएं सदैव याद रहेंगी।”

Exit mobile version