December 23, 2024
National

पीएम मोदी ने जयंती पर चौधरी चरण सिंह को किया याद, कहा- सरकार ले रही है उनसे प्रेरणा

PM Modi remembered Chaudhary Charan Singh on his birth anniversary, said- Government is taking inspiration from him

नई दिल्ली, 23 दिसंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें याद किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “गरीबों और किसानों के सच्चे हितैषी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण और सेवाभाव हर किसी को प्रेरित करता रहेगा।”

पोस्ट में पीएम मोदी ने चौधरी चरण सिंह को समर्पित एक वीडियो भी शेयर किया। वीडियो में पीएम मोदी को बैकग्राउंड में कहते हुए सुना जा सकता है, “चौधरी साहब ने अपना जीवन किसानों की समृद्धि के लिए समर्पित किया। चौधरी साहब ने छोटे किसानों के लिए जो किया वह पूरा देश कभी नहीं भूल सकता। अभी कुछ दिन पहले हमारी सरकार को किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला। उत्तर प्रदेश की धरती के बेटे चौधरी साहब का सम्मान करना देश के करोड़ों मजदूर, देश के करोड़ों किसानों का सम्मान है। आज चौधरी साहब से प्रेरणा लेकर हम देश के किसानों को लगातार सशक्त कर रहे हैं।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर लिखा, “किसानों और वंचितों के अधिकारों के लिए जीवनपर्यंत समर्पित रहने वाले चौधरी चरण सिंह जी ने आपातकाल में लोकतंत्र विरोधी शक्तियों का डटकर मुकाबला किया। उन्होंने अपने जीवन से यह बताया कि सेवा को संकल्प बना कर एक आम आदमी भी देश के सर्वोच्च पद पर पहुंच सकता है। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व हर समाजसेवी के लिए प्रेरणा का अक्षय स्रोत है। पूर्व प्रधानमंत्री और देश के महान किसान नेता भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूं।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर मैं उन्हें नमन करता हूं। उन्होंने आजीवन गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए काम किया। जब देश में लोकतंत्र पर खतरा मंडराया तो उन्होंने पूरी शक्ति से उसकी रक्षा के लिए संघर्ष किया। चौधरी साहब ने धरती से आसमान का सफर तय करने के बावजूद कभी अपनी जमीन नहीं छोड़ी। भारत की विकास यात्रा में जो उनका योगदान है, उसे हमेशा याद रखा जाएगा।

“आज सारा देश चौधरी चरण सिंह जी की जयंती को ‘किसान दिवस’ के रूप में मना रहा है। मैं देश के सभी किसान भाइयों को किसान दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व किसानों के लिए बीज से बाजार तक अनेक कल्याणकारी कदम उठाये गए हैं। चौधरी साहब की प्रेरणा से किसान कल्याण हमारा संकल्प लगातार मजबूत होता रहेगा।”

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, “गांव, गरीब एवं वंचितों के उत्थान व किसान-कल्याण हेतु आजीवन समर्पित रहे पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!प्रदेश वासियों एवं अन्नदाता किसानों को ‘किसान दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं!”

Leave feedback about this

  • Service