January 20, 2025
National

बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या रोकने के लिए इंदिरा गांधी की समाधि पर बैठकर हिम्मत और प्रेरणा लें पीएम मोदी : प्रमोद तिवारी

PM Modi should take courage and inspiration by sitting at the Samadhi of Indira Gandhi to stop the killing of Hindus in Bangladesh: Pramod Tiwari

नई दिल्ली, 9 दिसंबर । पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और किसानों के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने सोमवार को आईएएनएस से बात की।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर कांग्रेस सांसद ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ जुल्म हो रहा है। भाजपा और मोदी सरकार की कमजोर नीति के कारण वहां पर दुर्गा पूजा में पंडाल नहीं लग पाया। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। हिंदुओं के प्रतिष्ठानों को लूटा जा रहा है, लोगों की हत्या हो रही हैं, लेकिन हमारी सरकार मौन है। ये लोग हिंदुओं और भारतवासियों की रक्षा ना तो कनाडा, अमेरिका और यूरोपीय देशों में कर पा रहे हैं और ना ही बांग्लादेश में।”

विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री सोमवार को बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस से मिल सकते हैं। इसपर प्रमोद तिवारी ने कहा, “विदेश सचिव के स्तर से कुछ नहीं होगा। प्रधानमंत्री मोदी को अपने स्तर पर बात करनी चाहिए। उनको 1971 में जंग की कहानी याद रखनी चाहिए। पीएम मोदी इंदिरा गांधी की समाधि पर बैठकर हिम्मत और प्रेरणा ग्रहण करें और हिंदुओं की हत्या रोके।”

किसानों के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “सरकार ने किसानों के साथ धोखा, विश्वासघात और वादाखिलाफी किया है। एक साल तक लगातार धरना हुआ, उसमें 700 किसान शहीद हुए। आज काफी समय बीत चुका है, लेकिन न्यूनतम समर्थन मूल्य की संवैधानिक गारंटी का मुद्दा अभी तक सुलझा नहीं है। सरकार ने अपने वादे को पूरा नहीं किया है। इन्हीं मांगों को लेकर किसान जत्थे के रूप में दिल्ली आना चाहते हैं। जहां उनके साथ बातचीत होनी चाहिए, सरकार उन पर आंसू गैस के गोले छोड़ रही है। इस मौसम में ठंडे पानी की बौछार की जा रही है। यह सरकार द्वारा धरती के भगवान के साथ जुल्म की कहानी है, जिसकी हम निंदा करते हैं। हम चाहते हैं कि किसानों के साथ बातचीत करके जो समझौता हुआ था, उसका सौ प्रतिशत पालन हो।”

Leave feedback about this

  • Service