N1Live National पीएम मोदी की आज बिहार, बंगाल और यूपी में रैली, राहुल की कर्नाटक में
National

पीएम मोदी की आज बिहार, बंगाल और यूपी में रैली, राहुल की कर्नाटक में

PM Modi's rally in Bihar, Bengal and UP today, Rahul's in Karnataka

नई दिल्ली, 26 अप्रैल । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को जहां 88 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान चल रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर होंगे जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक में चुनाव प्रचार करेंगे।

प्रधानमंत्री सबसे पहले पश्चिम बंगाल के मालदा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह बिहार के अररिया में रैली करेंगे जबकि दोपहर मुंगेर में मतदाताओं को संबोधित करेंगे। वह शाम को उत्तरप्रदेश के बरेली में एक रोड शो करेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को कर्नाटक के बीजापुर में सोलापुर रोड पर न्यू बीएलडीई कैंपस में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह बेल्लारी में ओल्ड अनंतपुर रोड पर म्यूनिसिपल कॉलेज ग्राउंड में एक रैली करेंगे।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को मध्य प्रदेश में होंगे। वह सबसे पहले भोपाल से गुना के लिए प्रस्थान करेंगे और 11 बजे अशोकनगर जिले में पिपरई के मंडी कैंपस में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर एक बजे वह राजगढ़ लोकसभा में खिलचीपुर स्टेडीयम में रैली करेंग।

वह शाम चार बजे छत्तीसगढ़ के दुर्ग लोकसभा के बेमेतारा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर्नाटक के रायचुर के सहारनपुर में वाल्मिकी सर्कल से गांधी सर्कल तक दोपहर एक बजे रोड शो करेंगे। शाम को वह कर्नाटक के गुलबर्गा में रोड शो करेंगे। इसके बाद उनका कर्नाटक के बीदर में रोड शो का कार्यक्रम है।

Exit mobile version