October 29, 2024
National

ज्वेलरी चुराने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, 29 अक्टूबर। ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। यह बदमाश स्पोर्ट्स साइकिल से जा रहा था, ताकि किसी को इस पर शक न हो।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना इकोटेक 3 पुलिस ने दुकान में चोरी की घटना का मात्र 18 घंटे में खुलासा करते हुए, शातिर बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 29 अक्टूबर को थाना इकोटेक 3 पुलिस आगामी त्योहारों के चलते सर्राफा बाजार, बैंक, एटीएम व अन्य आर्थिक प्रतिष्ठानों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस की एक टीम सुरक्षा को लेकर गस्त भी कर रही थी। तभी सीआईएसएफ कैंप वाले रोड पर ग्राम सुत्याना की तरफ से साइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया।

साइकिल सवार ने जब गश्त लगते हुए पुलिस टीम को अपनी तरफ आता हुआ देखा तो वह रुक गया और अपनी साइकिल को पीछे मोड़कर तेजी से भागने लगा। पुलिस टीम को उस पर शक हुआ और उसे रोकने के लिए आवाज दी तो वह साइकिल को और तेजी से भगाने लगा। पुलिस ने उसे रोकने के लिये दोबारा जोर से आवाज दी। जिसके बाद उस साइकिल सवार ने खुद को घिरता हुआ देखकर अपनी कमर पर टंगे बैग को उतारकर उसमे से तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर फायर किया कर दिया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया है कि घायल बदमाश का नाम शिवा उर्फ पवन (22) थाना रुधौली जनपद बस्ती है। पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश के कब्जे से आभूषण और अवैध शस्त्र बरामद हुआ है। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है।

Leave feedback about this

  • Service