November 5, 2024
National

कोलकाता में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, शांतनु ठाकुर बोले- देश एक था और एक ही रहेगा

कोलकाता, 29 अक्टूबर । लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती से पहले देशभर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। मंगलवार को कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

‘रन फॉर यूनिटी’ की शुरुआत मिलेनियम पार्क-3 से हुई। जो योग भवन के सीआर एवेन्यू में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर समाप्त हुई। इस अवसर पर केंद्रीय बंदरगाह, शिपिंग और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर भी मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में कई बार उल्लेख किया था कि हम सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाना चाहिए और आज हम वही कर रहे हैं। मुझे भी इस समारोह का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है।

उन्होंने आगे कहा, “हिंदी और बंगाली समुदाय तथा भाषाओं के बारे में ममता दीदी की सोच आम आदमी के लिए मायने नहीं रखेगी, क्योंकि उन्हें खुद नहीं पता कि वो क्या बोलती हैं। कहीं कोई अंतर नहीं है, भारत एक था, है और रहेगा। यही भाजपा का वादा है। हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। आम आदमी ने हमें चुनकर 3 बार सत्ता में बैठाया है, इसलिए मैं यही कहूंगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह देश अच्छे से चलेगा।”

उन्होंने आरजी कर मामले को लेकर कहा कि आरजी कर की घटना कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। यह एक गंभीर मामला है, जिसमें राज्य सरकार दोषी पाई गई। यहां की सीएम ने इसे छिपाने की बहुत कोशिश की। इस घटना का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। यह एक गंभीर घटना है और हम इसकी निंदा करते हैं।

‘रन फॉर यूनिटी’ में हिस्सा लेने पहुंचे पूर्व सेना अधिकारी सुबीर कुमार मुखर्जी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हमारे लिए आज एक बड़ा अवसर है। लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाना हमारे लिए बहुत ही अहम दिन है।

Leave feedback about this

  • Service