N1Live National भाजपा ने यूपी में ‘हर घर दस्तक’ के जरिये शत प्रतिशत मतदान का रखा लक्ष्य, धर्मपाल सिंह ने दिया जीत का मंत्र
National

भाजपा ने यूपी में ‘हर घर दस्तक’ के जरिये शत प्रतिशत मतदान का रखा लक्ष्य, धर्मपाल सिंह ने दिया जीत का मंत्र

Police complaint against Congress MLA Irfan for objectionable use of Ram's name

लखनऊ, 22 मई । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने छठे और सातवें चरण के मतदान में प्रतिशत बढ़ाने का विजय मंत्र दिया। धर्मपाल सिंह ने मंगलवार को गोरखपुर में लोकसभा संचालन समिति, विधानसभा के प्रभारी और संयोजकों के साथ बैठक में विजय का मंत्र दिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हर घर पर दस्तक देकर मतदान जनजागरण अभियान चलाना है। बूथ प्रबंधन और पन्ना प्रमुखों की मजबूत संरचना से प्रत्येक लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। हर घर पर दस्तक देकर भाजपा के लिए मतदान के लिए जनजागरण अभियान चलाना है। यह सुनिश्चित करना है कि परिवार पर्ची, वोटर पर्ची तथा मोदी जी का पत्र प्रत्येक परिवार तक पहुंचे। हमारा लक्ष्य विकसित भारत का है, जिसके लिए अबकी बार 400 पार का लक्ष्य प्राप्त करके मजबूत सरकार बनाना है।

उन्होंने आगे कहा कि हर बूथ पर पिछले चुनाव से 370 अधिक वोटों को भाजपा से जोड़ना है। बूथ की विजय रणनीति के तहत पन्ना प्रमुखों सहित बूथ की टीम को प्रत्येक व्यक्ति तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की योजनाओं और ऐतिहासिक निर्णय को पहुंचाने का काम करना है।

उन्होंने कहा कि वातावरण हमारे अनुकूल है और हम प्रदेश में सभी 80 सीटें जीतने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्‍व की आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर तेजी से हम बढ़ रहा है। प्रभु श्री रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण के साथ ही देश के सभी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केंद्रों के विकास से राष्ट्र का स्वाभिमान जागृत हुआ है। देश की सामरिक शक्ति बढ़ने से देश के दुश्मनो को करारा जबाव भी दिया जा रहा है और आतंकवाद का खात्मा भी हुआ है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार में उत्तर प्रदेश दंगा, गुंडागर्दी, माफियाराज तथा भ्रष्टाचार से मुक्त हुआ है। बहन, बेटियां, घर, खेत खलिहान सुरक्षित हुए हैं। प्रदेश की छवि को दंगा प्रदेश से उत्सव प्रदेश में बदलने का काम राज्य सरकार ने किया है। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश आज देश में सबसे अधिक निवेश वाला प्रदेश बन रहा है।

Exit mobile version