N1Live National मोदी सरकार ने भारत सरकार के एजेंडे में आधी आबादी को स्थान देकर बढ़ाया सम्मान : मुख्यमंत्री योगी
National

मोदी सरकार ने भारत सरकार के एजेंडे में आधी आबादी को स्थान देकर बढ़ाया सम्मान : मुख्यमंत्री योगी

Police complaint against Congress MLA Irfan for objectionable use of Ram's name

वाराणसी, 22 मई । वाराणसी में आयोजित नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत की सरकार के एजेंडे में प्रभावी ढंग से देश की आधी आबादी को स्थान देकर उनका सम्मान बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जिन चार जातियों पर चर्चा की थी, उनमें गरीब, अन्नदाता, नौजवान और महिलाएं शामिल हैं। साल 2014 के बाद बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से लेकर मातृ वंदन समेत अन्य अभियान चलाए गए हैं। इतना ही नहीं, मोदी सरकार ने नई संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पारित करके आधी आबादी को देश की विधायिका में प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में बेटियां और बहनें असुरक्षित थीं, उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल पा रहा था। उन्हे कहीं तीन तलाक के नाम पर प्रताड़ित किया जाता था तो कहीं उन्हें उचित प्रतिनिधित्व देने में संकोच किया जाता था, लेकिन पिछले 10 वर्ष में आपने बदलते भारत को देखा है, जिसमें आधी आबादी को सम्मानजनक और खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित करने का काम किया गया है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति के वंदन कार्यक्रम को प्रभावी और प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाने का काम किया है। यही वजह है कि 2024 के लोकसभा के चुनाव में पूरे देश की आधी आबादी का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में बिना भेदभाव के विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाओं को प्रभावी ढंग से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इसके साथ ही विकसित भारत की आधारशिला को मजबूती देने के लिए काम हो रहा है।

Exit mobile version