N1Live National सुलतानपुर में अपराध देखकर नहीं जाति देखकर पुलिस ने किया एनकाउंटर : सुनील सिंह साजन
National

सुलतानपुर में अपराध देखकर नहीं जाति देखकर पुलिस ने किया एनकाउंटर : सुनील सिंह साजन

Police did encounter in Sultanpur on the basis of caste and not on crime: Sunil Singh Sajan

लखनऊ, 7 सितंबर । यूपी के सुल्तानपुर में एक लाख रुपये के इनामी ज्वेलरी शॉप लूट के वांछित बदमाश के पुलिस द्वारा एनकाउंटर के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता सुनील साजन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोलते हुए इस एनकाउंटर को हत्या करार दिया।

आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा, “सुल्तानपुर में एनकाउंटर नहीं है, सुल्तानपुर में हत्या हुई है। जिस व्यक्ति को दो दिन पहले आप उठा लेते हैं, उसकी मां का बयान देखिए। सरकार को उसकी मां का बयान सुनाई नहीं दे रहा है। फिर आप इनाम घोषित करके पकड़ के उस व्यक्ति को मार देते हैं। मारने वाली टीम को देखिए। पुलिस बता रही है कि अपराधी बाथरूम वाली चप्पल पहनकर दौड़ रहा था। इसके बाद कहते हैं कि अपराधी ने फायर किया तो पुलिस को भी फायर करना पड़ा।”

इसके बाद सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जो सवाल उन्होंने उठाया कि आपने सारे अपराधी पकड़ लिए। एक की हत्या कर दी बाकी को सरेंडर करा दिया। वह सोना कहां गया, जो लूटा गया था ? करोड़ों का सोना और आखिर जिसने मुख्य आरोपी जो सीएम योगी आदित्यनाथ की बिरादरी का है, उसको किसने सरेंडर कराया? क्या वह किसी सरकार में बड़े पद पर बैठे किसी का प्रतिनिधि है? वह सोना किसके पास है? यह सरकार बताएगी या हत्या करने वाली पुलिस बताएगी। कौन बताएगा?

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट से उन्होंने स्वत: संज्ञान लेने की अपील करते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी ने पहले ही कहा है कि सुप्रीम कोर्ट स्वतः संज्ञान ले और अपनी एक कमेटी बनाकर जांच करवाए। यह एनकाउंटर का मामला नहीं, यह हत्या का मामला है। एक ऐसी हत्या जो जाति देखकर की गई है। जो मुख्य आरोपी थे वह उत्तर प्रदेश सरकार के सीएम की बिरादरी के थे, तो उनको सरेंडर करा दिया गया। बाकी बचे उनकी बिरादरी के अन्य लोगों के पैरों में पुलिस गोली मारती है। इसके बाद पुलिस एक यादव को पकड़ के उसकी हत्या कर देती है। इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट को कमेटी बनाकर के करानी चाहिए।”

Exit mobile version