N1Live National राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की यादें साझा की, कहा- बहुत कुछ सीखने को मिला
National

राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की यादें साझा की, कहा- बहुत कुछ सीखने को मिला

Rahul Gandhi shared memories of 'Bharat Jodo Yatra', said- got to learn a lot

नई दिल्ली, 7 सितंबर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अपनी यादें साझा की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारत जोड़ो यात्रा से मिली सीख को बताया।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “भारत जोड़ो यात्रा ने मुझे मौन की खूबसूरती सिखाई। जयकारे लगाती भीड़ और नारों के बीच, मैंने शोर को अनदेखा करके अपने बगल वाले व्यक्ति पर पूरा ध्यान केंद्रित करने और वास्तविकता सुनने की शक्ति पाई।”

उन्होंने लिखा, “उन 145 दिनों में और उसके बाद के दो सालों में, मैंने अलग-अलग पृष्ठभूमि से आए हज़ारों भारतीयों को सुना है। हर आवाज में ज्ञान छिपा है, मुझे कुछ नया सिखाया है और हर आवाज ने हमारी प्यारी भारत माता का प्रतिनिधित्व किया है।”

उन्होंने लिखा, “इस यात्रा ने साबित कर दिया कि भारतीय लोग स्वाभाविक रूप से प्रेमपूर्ण होते हैं। जब मैंने यह यात्रा शुरू की थी, तो मैंने कहा था कि प्रेम घृणा को जीतेगा और आशा भय को परास्त करेगी, आज भी हमारा मिशन यह सुनिश्चित करना कि भारत माता की आवाज, प्रेम की आवाज हमारे प्यारे देश के हर कोने में सुनी जाए।”

बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सितंबर 2022 में कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 4000 किलोमीटर का सफर तय कर कश्मीर पहुंची थी। दूसरी यात्रा ठीक एक साल पहले जनवरी से शुरू हुई थी और मार्च 2024 तक चली थी। इसके तहत उन्होंने मणिपुर से महाराष्ट्र तक करीब 6200 किलोमीटर की यात्रा की।

लोगों का मानना ​​है कि भारत जोड़ो यात्रा ने राहुल गांधी की राजनीतिक छवि को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि, जब भारत जोड़ो यात्रा शुरू की गई थी, तब लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे थे। इस यात्रा में राहुल गांधी ने बेरोजगारी, किसानों की समस्या, अर्थव्यवस्था की धीमी गति, भ्रष्टाचार और शासन व्यवस्था के मुद्दे उठाए।

Exit mobile version