जींद एसपी के खिलाफ आरोपों वाला चार पेज का पत्र सोशल मीडिया पर फैलाने के मामले में सोशल मीडिया पेज ‘जींद ब्रेकिंग न्यूज’ के खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच शुरू करने वाली हिसार पुलिस ने खुलासा किया है कि उन्होंने इस सोशल मीडिया पेज को बनाने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली है।
हिसार के एसपी दीपक सहारन ने आज यहां बताया कि यह पेज जींद के रहने वाले सुनील कपूर नामक व्यक्ति ने बनाया है। उन्होंने कहा कि वे मामले की आगे जांच कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जींद महिला थाने की एसएचओ मुकेश रानी की शिकायत पर जींद पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर में कहा गया है कि फेसबुक पेज ‘जींद ब्रेकिंग न्यूज’ ने जींद एसपी को निशाना बनाने के लिए महिला पुलिसकर्मियों द्वारा यौन शोषण के आरोपों वाला चार पन्नों का पत्र अपलोड किया था।
एसपी के खिलाफ आरोपों का मामला फतेहाबाद एसपी आस्था मोदी को सौंप दिया गया, लेकिन फेसबुक पेज के खिलाफ अलग से एफआईआर दर्ज की गई। निष्पक्ष जांच के लिए एफआईआर को हिसार पुलिस को सौंप दिया गया।