ग्रेटर नोएडा, 18 जनवरी । फरार स्क्रैप माफिया रवि काना के दो चचेरे भाईयों को बुधवार को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की है। कोर्ट की तरफ से बुधवार को पुलिस को दोनों की 7 घंटे की रिमांड मिली थी। उम्मीद की जा रही है कि नोएडा पुलिस दोनों से कई राज उगलवाएगी।
स्क्रैप माफिया रवि काना और उसके गिरोह के 9 आरोपी अभी भी फरार हैं। कोर्ट से पुलिस को गैंगरेप केस में रवि काना के चचेरे भाई राजकुमार नागर और आज़ाद नागर की 7 घंटे की रिमांड मिली है। पुलिस के मुताबिक फरार आरोपियों के बारे में पूछताछ के साथ रवि के स्क्रैप व्यापार पर भी कई सवाल पूछे गए हैं।
ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना पुलिस रवि काना समेत 16 लोगों पर गैंगस्टर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। दरअसल, स्क्रैप माफिया रवि काना की तलाश पुलिस अभी भी कर रही है। साथ ही उसके गैंग के लोगों की धरपकड़ भी जारी है। कुल 6 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके अलावा पुलिस ने दिल्ली समेत एनसीआर में फैली रवि काना की करीब 250 करोड़ की संपत्ति भी जब्त की है। अन्य संपत्तियों को चिन्हित कर रवि काना की आर्थिक कमर तोड़ने की तैयारी लगातार चल रही है।
स्क्रैप माफिया रवि काना अपने गैंग का लीडर है। इसमें राजकुमार नागर, तरून छोंकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, अनिल, विक्की, अफसार, राशिद अली, आजाद नागर, प्रह्लाद, विकास नागर, काजल झा, मधु सदस्य हैं।