N1Live National प्रदीप भंडारी का दावा, ‘दिल्ली की जनता डबल इंजन की सरकार चाहती है’
National

प्रदीप भंडारी का दावा, ‘दिल्ली की जनता डबल इंजन की सरकार चाहती है’

Pradeep Bhandari claims, 'People of Delhi want double engine government'

नई दिल्ली, 2 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने बुधवार आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों में जैसे विकास के कार्य हो रहे हैं, वैसे ही दिल्ली में ये कार्य हों, इसके लिए जरूरी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत हो। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता “डबल इंजन की सरकार” चाहती है।

प्रदीप भंडारी ने कहा, “मैं उत्तर गुरुवायुरप्पन मंदिर भगवान के दर्शन करने के लिए गया। वहां मैंने भगवान से आज प्रार्थना की कि प्रधानमंत्री मोदी जिस तरीके से विकसित भारत को बनाने के लिए 24 घंटे 365 दिन काम करते हैं, ईश्वर उनको शक्ति दे।”

उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता “एक डबल इंजन की सरकार” चाहती है। दिल्ली में पिछले 10 साल से जनता विकास के कार्य से वंचित रही है, चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य का। एक भी अस्पताल नहीं बना है। अगर इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करें तो एक भी सड़क नहीं बनी है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली की सड़कें तमाम जगह टूटी हुई हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करना चाहता हूं कि दिल्ली में एक बार “डबल इंजन सरकार” को मौका मिलना चाहिए, जिससे पीएम नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत हो। देश के अलग-अलग राज्यों में जैसे विकास के कार्य हो रहे हैं, वैसे ही दिल्ली में भी विकास के कार्य तेज गति से होने चाहिए।

उल्लेखनीय है कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। प्रदेश की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली वासियों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है। उन्होंने बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए ‘संजीवनी योजना’, महिलाओं के लिए 2,100 रुपये महीने वाली ‘महिला सम्मान योजना’ और ‘पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना’ की घोषणा की। राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा इसको लेकर ‘आप’ सरकार पर हमलावर है।

Exit mobile version