February 22, 2025
National

एनजीओ के नाम पर राजनीतिक पार्टी चला रहे प्रशांत किशोर : नीरज कुमार

Prashant Kishore running a political party in the name of NGO: Neeraj Kumar

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी पर अपना हमला तेज कर दिया है। उन्होंने इसकी वित्तीय पारदर्शिता और वित्तपोषण स्रोतों पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एनजीओ के नाम पर राजनीतिक पार्टी चलाने का आरोप लगाया है।

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए प्रशांत किशोर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “प्रशांत किशोर राजनीति में अशांत किशोर हैं। मेरा गंभीर आरोप है कि एनजीओ के नाम पर वो राजनीतिक पार्टी चला रहे हैं। मैंने सबूत के साथ ऐसी कई कंपनियों के बारे में बताया है, जो अपनी कुल पूंजी से ज्यादा डोनेशन के रूप में दे रही हैं। इसमें तेलंगाना की कई कंपनियां शामिल हैं, जबकि कई कंपनियां हैं ही नहीं। इससे जुड़े पूरे दस्तावेज को मैंने पब्लिक डोमेन में दे दिया है और उसे सार्वजनिक कर दिया है।”

नीरज कुमार ने आगे कहा, “उनकी राजनीतिक पार्टी के प्रबंधन में भी झोल लगता है, क्योंकि कहीं भी उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष का फोटो नजर नहीं आता है। मैं मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स और इकोनॉमिक ऑफेंस को पत्र लिखने जा रहा हूं। वो पूरे मामले की जांच करें, कहीं काले धन को सफेद धन करने का काम तो नहीं किया जा रहा है या सीएसआर फंड का दुरुपयोग तो नहीं किया जा रहा है। वो फर्जी कंपनियों की बदौलत राजनीति में फेलोशिप चला रहे हैं। ऐसे में हम अनुरोध कर रहे हैं कि तमाम मामलों की जांच की जाए कि आखिर फंडिंग कौन कर रहा है?”

इससे पहले भी नीरज कुमार ने जेडीयू नेता अजीत पटेल के साथ मिलकर प्रशांत किशोर पर राजनीतिक सक्रियता की आड़ में एक गुप्त वित्तीय संचालन चलाने का आरोप लगाया था।

नीरज कुमार ने कहा, “प्रशांत किशोर खुद को जन सुराज का संरक्षक कहते हैं, फिर भी उनका नाम चुनाव आयोग के आधिकारिक दस्तावेजों से गायब है। इससे यह चिंता पैदा होती है कि वास्तव में पार्टी को कौन नियंत्रित करता है।”

Leave feedback about this

  • Service