N1Live Uttar Pradesh वाराणसी में रविदास जयंती की तैयारी तेज, काफी संख्या में पहुंच रहा भक्तों का जत्था
Uttar Pradesh

वाराणसी में रविदास जयंती की तैयारी तेज, काफी संख्या में पहुंच रहा भक्तों का जत्था

Preparations for Ravidas Jayanti intensified in Varanasi, group of devotees arriving in large numbers

वाराणसी, 12 फरवरी। संत शिरोमणि रविदास की जयंती की तैयारियां वाराणसी में जोरों पर चल रही हैं। देश के हर कोने से काफी संख्या में उनके अनुयायी यहां पहुंच रहे हैं। सबके लिए रहने-खाने की पूरी व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की गई है।

ट्रस्ट के सचिव निरंजन दास ने बताया कि संत शिरोमणि रविदास जी की 648वीं जयंती का आयोजन हो रहा है। इसमें कितने अतिविशिष्ट लोग आ रहे हैं, उनके आने की सूचना अभी तक नहीं मिली है। जैसे ही मिलेगी, आपको सूचित किया जाएगा। यहां पर पूरे भारत से भक्त आए हैं। इनको मनाने वाले लोग लगातार आ रहे हैं। जो आ रहे हैं, उनके रहने-खाने का इंतजाम किया जा रहा है। लंगर का इंतजाम किया जा रहा है। 24 घंटे लंगर की व्यवस्था है।

उन्होंने बताया कि जालंधर से अभी एक ट्रेन आई है, जिसमें 2000 लोग आए हैं। उनके रहने-खाने की व्यवस्था की जाएगी। कुंभ में कितने लोग जाएंगे, यह बता नहीं सकते हैं। कुंभ में जाने वाले लोग यहां आते हैं, उनका भी इंतजाम किया जा रहा है। जितने अतिविशिष्ट लोग हैं, उन्हें आमंत्रण भेजा गया है। पीएम मोदी, सीएम योगी, अखिलेश यादव, राहुल गांधी, प्रियंका और चंद्रशेखर को आमंत्रण दिया गया है। लेकिन अभी तक किसी के आने की कोई सूचना नहीं है।

ज्ञात हो कि रविदास जयंती के मौके पर उनकी जन्मस्थली काशी के सीर गोवर्धन में देश-विदेश से लाखों भक्त उनकी चरण रज लेने आते हैं। सभी लोग यहां होने वाले भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं और संत रविदास के दरबार में मत्था टेकते हैं। संत रविदास की जयंती 12 फरवरी को है। इसे लेकर उनकी जन्मस्थली सज-संवर कर तैयार है। इसे लेकर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त मंदिर के ट्रस्टी के साथ मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कर चुके हैं।

Exit mobile version