March 14, 2025
Uttar Pradesh

होली को लेकर संभल में तैयारी, तहसील की मस्जिदों में लेखपाल करेंगे ड्यूटी

Preparations in Sambhal for Holi, Lekhpal will do duty in the mosques of the tehsil

संभल, 13 मार्च । उत्तर प्रदेश के संभल में होली के मद्देनजर बहुत बड़े स्तर पर तैयारी की गई है। पूरे जनपद को सेक्टर और जोन में बांटा गया है। तहसील की मस्जिदों में लेखपाल की ड्यूटी लगाई गई है।

एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि होली को देखते हुए पूरे जनपद को सेक्टर, सब सेक्टर और जोन में बांटा गया है। इसके अलावा, तहसील स्तर की मस्जिदों पर लेखपाल की ड्यूटी लगाई गई है। क्षेत्र में लेखपाल और राजस्व के अधिकारी भ्रमणशील रहेंगे। नायब तहसीलदार भी क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। इसके अतिरिक्त 126/135 में 1,015 लोगों को पाबंद किया गया है, जिससे त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाया जा सके।

24 नवंबर को हुए बवाल के बाद प्रशासन खास चौकसी बरत रहा है। अभी यहां पर माहौल शांत हो रहा था कि सीओ अनुज चौधरी के बयान से इलाके की राजनीति गरमा गई है। 14 मार्च को होली और जुमे की नमाज एक साथ पड़ रही है। इसे लेकर अनुज चौधरी ने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में सिर्फ एक बार।

सीओ अनुज चौधरी ने मुस्लिम समुदाय से यह भी अपील की कि अगर किसी को रंग-अबीर खेलने में दिक्कत है, तो वे घर पर ही नमाज अदा कर लें या फिर बाहर निकलें तो रंग लगाने को लेकर बुरा न मानें।

उनके बयान के बाद तमाम सियासी दल उन पर हमलावर हो गए और उनकी आलोचना हो रही है। इसके बाद से प्रशासन ने यहां पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। इलाके में खास चौकसी बरती जा रही है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। होली को देखते हुए इलाके में अधिकारी भी भ्रमणशील हैं।

Leave feedback about this

  • Service