N1Live National उज्जैन से 5 लाख लड्डू अयोध्या भेजने की तैयारी जारी
National

उज्जैन से 5 लाख लड्डू अयोध्या भेजने की तैयारी जारी

Preparations underway to send 5 lakh laddus from Ujjain to Ayodhya

उज्जैन, 15 जनवरी । मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन से अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पांच लाख लड्डू भेजे जाने वाले हैं। इन लड्डुओं को बनाने का काम जारी है।

इस पुण्य काम में राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी हाथ बटाया। महाकालेश्वर प्रबंध समिति के अनुसार, अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उज्जैन से पांच लाख लड्डू प्रसाद स्वरूप भेजे जा रहे हैं, इनमें से चार लाख लड्डू बन चुके हैं तथा शेष एक लाख लड्डू बनाने का कार्य निरंतर जारी है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकालेश्वर प्रबंध समिति की चिंतामन स्थित लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई पहुंचकर अयोध्या के लिए बन रहे लड्डूओं की निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने स्वयं भी लड्डू बनाए और उनकी पैकिंग भी की तथा लड्डू बना रहे कारीगरों से बातचीत भी की।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महाकालेश्वर प्रबंध समिति द्वारा पांच लाख लड्डू प्रसाद स्वरूप भेजे जा रहे हैं। प्रबंध समिति ने जानकारी दी कि लड्डू प्रसाद बेसन, रवा, शुद्ध घी और सूखे मेवों से बनाया जा रहा है।

लड्डू प्रसाद निर्माण के लिए अतिरिक्त कारीगरों व कर्मचारियों को लगाया गया है। लड्डूओं को पैकेट में पैक कर अयोध्या भेजा जाएगा, एक लड्डू का वजन लगभग 50 ग्राम है।

Exit mobile version