N1Live National अजमेर शरीफ में पीएम मोदी का चादर पेश करना देशवासियों को एकता का तोहफा : हाजी सलमान चिश्ती
National

अजमेर शरीफ में पीएम मोदी का चादर पेश करना देशवासियों को एकता का तोहफा : हाजी सलमान चिश्ती

Presenting PM Modi's chadar in Ajmer Sharif is a gift of unity to the countrymen: Haji Salman Chishti

अजमेर, 2 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को अजमेर शरीफ दरगाह पर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के मौके पर एक चादर पेश करने पर चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सलमान चिश्ती ने स्वागत किया। उन्होंने कहा पीएम मोदी की चादर 140 करोड़ देशवासियों को एकता का तोहफा है।

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना 813 वें उर्स के मुबारक मौके पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू को चादर सौंपे जाने पर हाजी सलमान चिश्ती ने कहा कि “प्रधानमंत्री की तरफ से जो चादर भेजी गई है, वो देश के 140 करोड़ देशवासियों को मोहब्बत, अमन और एकता का एक तोहफा है।”

आईएएनएस से खास बातचीत में हाजी सलमान चिश्ती ने कहा कि “पीएम मोदी का चादर पेश करना बहुत ही खुशी की बात है। पिछले 10 सालों से पीएम मोदी अजमेर दरगाह के उर्स के पर देशवासियों अमन, प्यार, मोहब्बत और एकता का एक संदेश देते है और एक चादर जिसको गिलाफ मुबारक कहा जाता है, वह पेश करते है।”

हाजी सलमान चिश्ती ने आगे कहा कि “आज दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने निवास पर यह चादर मंत्री किरण रिजिजू को सौंपी। 4 जनवरी को अजमेर शरीफ में मंत्री किरण रिजिजू वह चादर पेश करेंगे, उसका हम स्वागत करते है। भारत के कोने-कोने से यहां श्रद्धालु आ रहे है, यह अपने आप में बड़ा पैगाम है । पीएम मोदी का आध्यात्मिक रुझान और लगाव है।”

उन्होंने आगे कहा कि “जो लोग नफरत और तोड़ने की बात करते है उनके लिए भी एक बड़ा सख्त संदेश है । जिस तरह मोहन भागवत ने भी कुछ दिन पहले अपने बयान में कहा था कि एकता की बात करें, लोगों को जोड़ने की बात करें। आरएसएस प्रमुख के इस बयान का भी हम स्वागत करते हैं।”

Exit mobile version