नई दिल्ली, 16 फरवरी। भाजपा के लोकसभा सांसद सुकांत मजूमदार के साथ किए गए दुर्व्यवहार, क्रूरता और जानलेवा चोट पहुंचाने की शिकायत के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने पश्चिम बंगाल के पुलिस अधिकारियों को तलब करते हुए 19 फरवरी को पेश होकर अपनी सफाई रखने को कहा है।
लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने गुरुवार को नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट के पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन द्वारा कथित दुर्व्यवहार, क्रूरता और जानलेवा चोटें पहुंचाने के लिए सांसद डॉ. सुकांत मजूमदार द्वारा विशेषाधिकार के उल्लंघन और प्रोटोकॉल मानदंडों के उल्लंघन के मामले में दिए गए नोटिस के संदर्भ में विशेषाधिकार समिति ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार, बशीरहाट के पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त एसपी को मौखिक साक्ष्य के लिए समिति के समक्ष सोमवार, 19 फरवरी, 2024 को सुबह 10:30 बजे संसद भवन परिसर स्थित समिति कक्ष में उपस्थित होने के लिए कहा जाता है।
समिति ने गृह मंत्रालय से भी यह सुनिश्चित करने को कहा है कि ये सभी अधिकारी लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के समक्ष 19 फरवरी को समय पर उपस्थित हों। भाजपा के लोकसभा सांसद और पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने विशेषाधिकार समिति को पत्र लिखकर ममता बनर्जी सरकार में पुलिस और सुरक्षा बलों पर अपने साथ दुर्व्यवहार एवं क्रूरता करने और जानलेवा चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए बतौर सांसद अपने विशेषाधिकार के उल्लंघन और प्रोटोकॉल मानदंडों के उल्लंघन की शिकायत की थी।