N1Live National प्रियंका गांधी महिलाओं के हक की ध्वजवाहक बनेंगी : सुप्रिया श्रीनेत
National

प्रियंका गांधी महिलाओं के हक की ध्वजवाहक बनेंगी : सुप्रिया श्रीनेत

Priyanka Gandhi will become the flag bearer of women's rights: Supriya Shrinet

नई दिल्ली, 23 नवंबर । कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को आईएएनएस से बात करते हुए केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी के शानदार प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मतगणना के रुझानों में प्रचंड जीत की आगे बढ़ रहीं प्रियंका गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि वह महिलाओं के हक की ध्वजवाहक बनेंगी।

झारखंड और महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों के रुझानों को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि महाराष्ट्र में हमारा प्रदर्शन आशा के विपरीत रहा, जो निराशाजनक है। वहीं झारखंड में हम दोबारा से सरकार बनाने जा रहे हैं, जो उत्साहवर्धक है।

उन्होंने आगे कहा कि एक बात साफ है कि महिला वोटर बहुत जरूरी हैं, उनको जो साधेगा, वो जीतेगा। केरल के वायनाड से प्रियंका गांधी की प्रचंड जीत हो रही है, वह महिलाओं के हक की ध्वजवाहक हैं। प्रियंका गांधी सदन में आएंगी, तो महिलाएं हमारी राजनीति और पॉलिसी का केंद्र बिंदु जरूर बनेंगी।

शिवसेना (यूबीटी) से राज्यसभा सांसद संजय राउत द्वारा ईवीएम को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ईवीएम को लेकर व्यापक चर्चा होनी चाहिए। पैसे और प्रशासन के दुरुपयोग और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर चर्चा होनी चाहिए। लेकिन आज जो नंबर दिख रहे हैं, हम उस पर टिप्पणी करना चाहते हैं। महाराष्ट्र के चुनावी नंबर हमें निराश और झारखंड के नंबर उत्साहित करते हैं।

बता दें कि केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बड़ी बढ़त के साथ शानदार जीत की ओर अग्रसर हैं। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, प्रियंका गांधी ने अब तक 622,338 वोट प्राप्त किए हैं और वह अपने प्रतिद्वंद्वी से 4 लाख 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं। इस बढ़त के साथ प्रियंका गांधी की जीत लगभग पक्की है।

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के माध्यम से वायनाड की जनता, साथियों, परिवार और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि समय के साथ आपको यह महसूस हो कि यह जीत आपकी जीत है और जिस व्यक्ति को आपने अपना प्रतिनिधि चुना है, वह आपके सपनों और आकांक्षाओं को समझता है और आपके लिए लड़ता है। मुझे संसद में आपकी आवाज बनने का इंतजार है।

Exit mobile version