N1Live National पटना में लोक निजी भागीदारी के तहत तीन पांच सितारा होटलों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू
National

पटना में लोक निजी भागीदारी के तहत तीन पांच सितारा होटलों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू

Process begins for construction of three five-star hotels under Public Private Partnership in Patna

बिहार की राजधानी पटना में लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत तीन पांच सितारा होटलों के निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पर्यटन विभाग की ओर से बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने राजधानी पटना में तीन पांच सितारा होटलों के निर्माण के लिए डेवलपर्स के चयन हेतु ई-निविदा प्रकाशित की गई है।

बिहार में पर्यटकों की बढ़ती संख्या और बेहतर औद्योगिक वातावरण को ध्यान में रखते हुए राजधानी पटना में तीन नए पांच सितारा होटलों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई है

पिछले वर्ष 10 सितंबर को राज्य कैबिनेट ने इसकी स्वीकृति प्रदान की थी। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड एवं सुल्तान पैलेस परिसर की भूमि पर लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड पर तीन 5-स्टार होटलों के निर्माण के लिए डेवलपर्स के चयन हेतु ई-निविदा प्रकाशित की गई है।

निविदा प्रक्रिया के माध्यम से चयनित डेवलपर्स को 90 वर्षों के लिए लीज अधिकार प्रदान किए जाएंगे, शुरूआती 60 वर्षों के अतिरिक्त 30 और वर्षों के लिए स्वचालित रूप से नवीनीकृत किया जा सकेगा बताया गया कि तीन नए पांच सितारा होटलों का निर्माण किए जाने से आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि तो होगी ही, साथ ही साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।3.

आधुनिक निर्माण के साथ विरासत संरक्षण को भी ध्यान में रखते हुए सुल्तान पैलेस के वर्तमान ऐतिहासिक भवन को संरक्षित रखते हुए उक्त भूमि पर हेरिटेज होटल का निर्माण किया जाएगा।इसके साथ ही होटल पाटलिपुत्र अशोक एवं बांकीपुर बस स्टैंड परिसर की भूमि पर अवस्थित वर्तमान संरचना, भवन को हटाकर उक्त भूमि पर नए पाँच सितारा होटल का निर्माण किया जाएगा।

होटल पाटलिपुत्र अशोक की 1.50 एकड़ भूमि पर कम से कम 100 कमरों तथा बांकीपुर बस स्टैंड की लगभग 3.24 एकड़ भूमि एवं सुल्तान पैलेस परिसर की 4.89 एकड़ भूमि पर 150-150 कमरों की क्षमता वाले पांच सितारा होटलों का निर्माण किया जाएगा, साथ ही शेष भू-खण्ड पर चार सितारा होटलों का निर्माण वैकल्पिक रहेगा।

Exit mobile version