N1Live National रांची में मंदिर की प्रतिमाओं को तोड़े जाने के विरोध में दूसरे दिन भी प्रदर्शन, दो घंटे जाम रखी सड़क
National

रांची में मंदिर की प्रतिमाओं को तोड़े जाने के विरोध में दूसरे दिन भी प्रदर्शन, दो घंटे जाम रखी सड़क

Protest against demolition of temple statues in Ranchi continues for the second day, road blocked for two hours

रांची, 10  जनवरी । रांची की बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के राम जानकी मंदिर में घुसकर प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना के विरोध में दूसरे दिन भी सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया।

लोगों ने करमटोली-बूटी रोड को करीब दो घंटे तक जाम रखा। वे प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने वालों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि प्रशासन ने इस मामले में 24 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन, अब तक तोड़-फोड़ करने वाले पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। बाद में पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने लोगों को समझाकर जाम खत्म कराया।

रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश जिन लोगों ने भी की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सांसद ने उत्तेजित लोगों को समझाकर शांत कराया।

गौरतलब है कि सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने रांची की बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के राम जानकी मंदिर में घुसकर नौ प्रतिमाओं को खंडित कर दिया था। सभी प्रतिमाओं के चांदी के मुकुट और कई कीमती सामान की चोरी कर ली गई थी। इसकी खबर फैलती ही मंगलवार सुबह से लोग सड़क पर उतर आए थे। बूटी-बरियातू सड़क को लोगों ने पांच घंटे तक जाम रखा था

Exit mobile version