N1Live National ‘रेवड़ी पर चर्चा’ कैंपेन के माध्यम से जनता की ली जाएगी राय: गोपाल राय
National

‘रेवड़ी पर चर्चा’ कैंपेन के माध्यम से जनता की ली जाएगी राय: गोपाल राय

Public opinion will be taken through 'Rewari Par Charcha' campaign: Gopal Rai

नई दिल्ली, 22 नवंबर । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पार्टी का चुनावी कैंपेन ‘रेवड़ी पर चर्चा’ लॉन्च किया। वादे के साथ कि अब जनता से बात फ्री की सुविधाओं पर होगी। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस कदम को सही बताते हुए कैंपेन का मतलब समझाया है।

पार्टी के चुनावी कैंपेन ‘रेवड़ी पर चर्चा’ को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि भारतीय राजनीति में पहली बार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार ने एक नया अध्याय जोड़ा है। यह कैंपेन न सिर्फ राजनीतिक चर्चा का हिस्सा है बल्कि यह लोगों को समझाने का एक तरीका है। पहले सरकारी खजाने से सुविधाएं नेताओं को दी जाती थी लेकिन अरविंद केजरीवाल की सरकार ने जनता की सेवा करनी शुरू की। बिजली, पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, बस में महिलाओं की फ्री यात्रा, बुजुर्गों की तीर्थयात्रा से लेकर तमाम जनहित के काम हमारी सरकार ने किए हैं। जिसे भाजपा ने फ्री की रेवड़ियां कहना शुरू कर दिया। ‘रेवड़ी पर चर्चा’ के माध्यम से हम जनता के बीच जाएंगे और उनकी राय लेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि ‘आप’ ने 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है, जिससे भाजपा खेमे में डर का माहौल है। भाजपा अपनी हार को देखते हुए गलत बयानबाजी करने और मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगी हुई है। हमारी सरकार प्रदूषण को कम करने की दिशा में लगातार काम कर रही है।

इस अभियान की शुरुआत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से हम ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान का आगाज कर रहे हैं। इस अभियान के तहत दिल्ली में 65,000 बैठकें की जाएगी। इन बैठकों में हमारे पदाधिकारी जनता के बीच जायेंगे और उनको बताएंगे कि आम आदमी पार्टी की सरकार जनता को उनके ही पैसे से मुफ्त की 6 रेवड़ियां दे रही है और अगर बीजेपी यहां आ गई तो यह बंद हो जाएगी। हमारी सरकार जनता-जनार्दन के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। दिल्ली में हमारी सरकार ने बहुत सारे काम किए हैं। अगर भाजपा सत्ता में आएगी तो मुफ्त की रेवड़ी बंद कर देगी।

Exit mobile version