पंजाबी गायक मनकीरत औलाख शुक्रवार देर रात करनाल के सेक्टर 7 स्थित पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और शहीद को श्रद्धांजलि दी।
औलाख शहीद के घर पहुंचे, परिजनों से मिले और उनका दुख साझा किया। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक परिवार की क्षति नहीं है, बल्कि पूरे देश की क्षति है। ऐसा लगता है जैसे विनय हमारे ही परिवार का बच्चा है।
इस बीच मीडिया से बात करते हुए मनकीरत औलाख ने बताया कि शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल अपने पिता के इकलौते बेटे थे और हाल ही में उनकी शादी हुई थी। घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन अचानक आए इस दुख ने पूरे परिवार को तोड़ दिया।
मनकीरत औलाख से बात करते हुए शहीद के परिजनों ने कहा कि हमें क्या पता था कि वह कभी वापस नहीं लौटेगा। बड़े सपनों के साथ पाले गए बेटे की शहादत का दर्द ऐसा है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।