चंडीगढ़, 8 जनवरी
पंजाब सरकार ने दिसंबर 2023 तक स्टांप और पंजीकरण श्रेणी के तहत 32 प्रतिशत अधिक आय दर्ज की है। यह बात हाल ही में राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने यहां कही।
जिम्पा ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल से दिसंबर 2023 तक राज्य के खजाने को स्टांप और रजिस्ट्रेशन के तहत 3,142.67 करोड़ रुपये की आय हुई, जो कि 2022 की इसी अवधि की तुलना में 285.81 करोड़ रुपये अधिक है. 2,856.86 करोड़ रुपये था.
अकेले दिसंबर 2023 में सरकार को पिछले साल के मुकाबले 32 फीसदी ज्यादा आय हुई है. दिसंबर 2022 तक 315.81 करोड़ रुपये के मुकाबले दिसंबर 2023 में सरकारी खजाने में 417.85 करोड़ रुपये जमा हुए।
Leave feedback about this