N1Live National राघव चड्ढा को हार्वर्ड से ‘ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम’ में हिस्सा लेने का न्योता, ‘आप’ नेता बोले ‘ मेरा सौभाग्य’
National

राघव चड्ढा को हार्वर्ड से ‘ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम’ में हिस्सा लेने का न्योता, ‘आप’ नेता बोले ‘ मेरा सौभाग्य’

Raghav Chadha invited by Harvard to participate in 'Global Leadership Program', 'AAP' leader said 'It is my good fortune'

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को हार्वर्ड केनेडी स्कूल के प्रतिष्ठित ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम के लिए चुना गया है। उन्होंने यह जानकारी गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने इसे अपना सौभाग्य बताया।

अपने पोस्ट की शुरुआत में उन्होंने लिखा, ‘सीखना एक आजीवन प्रक्रिया है’। इसके बाद उन्होंने अपने पोस्ट में हार्वर्ड केनेडी स्कूल की तरफ से ‘प्रतिष्ठित ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम’ के लिए चुने जाने के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मुझे प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय की तरफ से 21वीं सदी के लिए ‘प्रतिष्ठित ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम’ और सार्वजनिक नीति पर अपने कार्यक्रम के लिए चुना गया है।

उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सबसे युवा सदस्य होने के नाते मेरा मिशन हमेशा उन मुद्दों को उठाना है, जो लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं। इसके साथ ही मेरा उद्देश्य लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना है। यंग ग्लोबल लीडर से चुने गए सफल लोगों के विविध समूह के साथ यह सीखने का अनुभव मेरे क्षेत्र को व्यापक करेगा और मुझे लोगों की सेवा करने में सक्षम बनाएगा।

उन्होंने अपने पोस्ट के अंत में कहा कि हार्वर्ड में सभी से जुड़ने के लिए उत्सुक हूं।

‘आप’ नेता ने अपने पोस्ट के साथ ही एक 1 मिनट 40 सेकंड का वीडियो भी शेयर किया है।

उन्होंने अपने इस वीडियो में भी यही जानकारी दी कि उन्हें हार्वर्ड के केनेडी स्कूल की तरफ से ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम के लिए चुना गया है।

उन्होंने कहा, “हार्वर्ड केनेडी स्कूल इस दुनिया का पब्लिक पॉलिसी को लेकर सबसे बेहतरीन स्कूल माना जाता है। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हासिल करने वाले लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हार्वर्ड केनेडी स्कूल की तरफ से बुलाया जाता है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मुझे भी इस कार्यक्रम के लिए चुना गया है।”

उन्होंने आगे कहा, “यहां पर डिप्लोमेसी, पब्लिक पॉलिसी, एडमिनिस्ट्रेशन सहित अन्य क्षेत्रों के बारे में सीखने का मौका मिलेगा। मुझे विश्वास है कि मैं इन सारी चीजों को सकारात्मक तरीके से अपने काम में ढाल पाऊंगा।”

उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “पढ़ने-लिखने और सीखने की कोई उम्र नहीं होती है। जब कभी भी पढ़ने का मौका मिले, पढ़ना चाहिए।”

‘आप’ नेता ने बताया कि आज से कुछ समय पहले मुझे ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम’ ने यंग ग्लोबल लीडर के तौर पर चुना था। इन्हीं ग्लोबल लीडर में से कुछ लोगों को ‘प्रतिष्ठित ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम’ में बुलाया जाता है।”

उन्होंने कहा, “मैं अपने आपको सौभाग्यशाली समझता हूं कि मुझे इस कार्यक्रम के लिए चुना गया। मुझे विश्वास है कि यहां से मैं कई चीजों को सीखकर उसे जनता की सेवा में इस्तेमाल कर पाऊंगा।”

Exit mobile version