N1Live National ‘राहुल गांधी विदेश जाकर भारत को बदनाम करते हैं’, मंत्री दिलीप जायसवाल का हमला
National

‘राहुल गांधी विदेश जाकर भारत को बदनाम करते हैं’, मंत्री दिलीप जायसवाल का हमला

'Rahul Gandhi goes abroad and defames India', attacks Minister Dilip Jaiswal

बिहार सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेश में भारत को बदनाम करने की कोशिश करते हैं।

दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा, “राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, तो अपने ही देश के खिलाफ बोलते हैं। इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है? लोकतंत्र में, आपको भारत में बोलने का सबसे बड़ा हक है। यह अकेला ऐसा देश है जहां विपक्ष को अपनी बात कहने का हक है। बहुत से देशों में बोलने की आजादी नहीं है, और लोगों को बोलने का हक भी नहीं है। फिर भी भारत में, जहां इतना मजबूत डेमोक्रेटिक सिस्टम है, राहुल गांधी विदेश में देश को बदनाम करने की कोशिश करते हैं।”

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी अभी गंभीर राजनेता नहीं बने हैं। यही वजह है कि जब संसद चल रही होती है तो वह अक्सर दूर रहते हैं। इसी तरह, बिहार में भी जब सदन चल रहा होता है तो तेजस्वी यादव दूर रहते हैं। इन नेताओं को लगता है कि वे कुछ खास वर्ग के बीच अपने वोटबैंक पर असर डाल सकते हैं।”

मंत्री दिलीप जायसवाल ने आरोप लगाते हुए कहा, “जब भी देशविरोधी ताकत भारत के खिलाफ चर्चा करती है, माहौल बनाने का प्रयास किया जाता है, उस समय राहुल गांधी उस देशविरोधी ताकत के सुर में सुर मिलाने लगते हैं। वह अपनी सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल खड़ा करते हैं। ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ नारे लगाने वाले लोगों को वह साथ लेकर चलते हैं।”

जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी को भगवान सद्बुद्धि दे कि वह अपने देश और देश की संस्कृति के साथ चलें। उन्होंने कहा, “विपक्ष का मतलब यह नहीं है कि देशविरोधी ताकतों और घुसपैठियों के पक्ष में अपनी बात को रखें। राहुल गांधी को गंभीर नेता नहीं मानता हूं। राहुल गांधी ने जिस तरह देश के माहौल को बिगाड़ने का काम किया है, उसे जनता देख रही है।”

Exit mobile version