N1Live National राहुल गांधी ने इंदौर के दूषित जल पीड़ितों से मुलाकात की
National

राहुल गांधी ने इंदौर के दूषित जल पीड़ितों से मुलाकात की

Rahul Gandhi meets Indore's contaminated water victims

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हुई त्रासदी के पीड़ितों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की और उनका दर्द सुना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को इंदौर पहुंचे। उन्होंने पहले अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके बाद उनकी भागीरथपुरा के पीड़ितों से मुलाकात हुई। राहुल ने पीड़ितों से पानी की आपूर्ति के बारे में जानकारी ली। साथ ही यह जाना कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ।

भागीरथपुरा क्षेत्र के पीड़ितों से राहुल गांधी अस्पताल में मिलने पहुंचे। राहुल के आगमन को लेकर भागीरथपुरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक इंदौर पहुंचे। उनका कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, दिग्विजय सिंह सहित तमाम नेताओं ने स्वागत किया।

दरअसल इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ गए थे और उनमें से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कांग्रेस लगातार इस मसले को लेकर सरकार को घेर रही है। कांग्रेस ने इस समस्या को लेकर न्याय यात्रा भी निकाली थी, साथ ही सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से इस्तीफा मांगा था। साथ ही न्यायिक जांच की मांग की जा रही है।

इंदौर में दूषित जल पीने के मामले को लेकर कांग्रेस ने राज्य स्तरीय आंदोलन के साथ ही वाटर ऑडिट की मांग की है। इस घटना को लेकर सरकार की ओर से कार्रवाई भी की गई है। कई अधिकारी निलंबित किए जा चुके हैं, तो कई के तबादले भी कर दिए गए हैं। अब राहुल गांधी इंदौर पहुंचे हैं, लिहाजा राजनीति और तेज होगी। इससे इंकार नहीं किया जा सकता। राहुल गांधी अपने प्रवास के दौरान एक बैठक भी करने वाले थे, मगर प्रशासन की ओर से अनुमति न मिलने पर उसे निरस्त किया गया है।

Exit mobile version