January 24, 2025
National

राहुल गांधी विदेश में आरक्षण का विरोध और संविधान का उल्लंघन करते हैं : कमलजीत सहरावत

Rahul Gandhi opposes reservation abroad and violates the Constitution: Kamaljeet Sehrawat

नई दिल्ली, 20 सितंबर । भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी देश के संविधान को लेकर बार-बार भाजपा पर सवाल उठाते हैं। लेकिन, जब वह विदेश में होते हैं, तब कहते हैं कि उनकी पार्टी आरक्षण के पक्ष में नहीं है और अगर उन्हें मौका मिला, तो वह आरक्षण को समाप्त कर देंगे।

भाजपा सांसद ने कहा क‍ि यह कोई नई बात नहीं है, क्योंकि राहुल गांधी के परिवार के अन्य सदस्य भी इस प्रकार की बातें कह चुके हैं।

उन्होंने जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि इन नेताओं ने हमेशा आरक्षण का विरोध किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली में ओबीसी मोर्चा प्रदर्शन कर रहा है। राहुल गांधी ने ओबीसी ही नहीं, अनुसूचित जातियों (एससी) और अनुसूचित जनजातियों (एसटी) को लेकर भी जो टिप्पणी की है, उसका हम विरोध करते हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि वह संविधान में दिए गए प्रावधानों का उल्लंघन कर रहे हैं। राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत व‍िरोधी बातें करते हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कुछ ऐसे बयान दिए हैं, जिसके बाद से भारतीय राजनीति में हलचल मचा है। राहुल गांधी की ओर से विदेश में दिए गए बयान पर एनडीए में शामिल के तमाम राजनीतिक दलों के नेता तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत की छवि खराब करने की कोशिश करते हैं। दूसरी तरफ, इस मामले को लेकर कांग्रेस का कहना है कि वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश के मुद्दों तो उठा रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service