January 11, 2025
National

लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

Rahul Gandhi pays tribute to Lal Bahadur Shastri on his death anniversary

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज पुण्यतिथि है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने उन्हें याद किया।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा, “सादगी और विनम्रता की मिसाल, देश को जय जवान, जय किसान का संदेश देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन। स्वराज के प्रति उनका दृढ़ संकल्प और राष्ट्र निर्माण के उनके आदर्श सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने एक्स पर लिखा, “लाल बहादुर शास्त्री ने कहा था, मेरी समझ से प्रशासन का मूल विचार समाज को एकजुट रखना है, ताकि वह विकास कर सके और अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ सके।”

खड़गे ने आगे लिखा, “‘जय जवान, जय किसान’ के प्रेरक, महान गांधीवादी, हमारे आदर्श, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर हम उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भूमि सुधार से लेकर दुग्ध क्रांति की नींव रखने तक, रेलवे में थर्ड क्लास को खत्म करने से लेकर 1965 की जंग तक, अपनी सरलता एवं सादगीपूर्ण जीवन से सबके प्रेरणास्रोत बने, शास्त्री ने देश की उन्नति के लिए हमेशा काम किया।”

बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ था। शास्त्री जून 1964 से जनवरी 1966 तक भारत के दूसरे प्रधानमंत्री रहे थे। उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली थी। उन्होंने भारत की पहली स्वतंत्र सरकार में गृह मंत्री और रेल मंत्री जैसी महत्वपूर्ण पद संभाले थे।

लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल में ही 1965 का भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ था। वह करीब 18 महीने तक देश के प्रधानमंत्री रहे। 11 जनवरी 1966 की रात में रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई थी।

Leave feedback about this

  • Service