विदिशा, 22 सितंबर । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने बयानों को लेकर कांग्रेस नेता के निशाने पर आ गए हैं। विदिशा से कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने कहा, मैंने उनके बयानों पर ट्वीट भी किया था। वह नेता प्रतिपक्ष हैं। उन्हें विदेश में जाकर भारत की आलोचना नहीं करनी चाहिए।
स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जब नेता प्रतिपक्ष थे तो उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में भारत और यहां के प्रधानमंत्री की तारीफ की थी। राहुल गांधी के बयानों से मुझे भी आश्चर्य हुआ। उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था।
बता दें कि राहुल गांधी हाल ही में तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर थे। जहां उनके दिए कुछ बयानों को लेकर भाजपा विरोध जता रही है।
राहुल गांधी ने एक पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, भाजपा अमेरिका में मेरी बयानों के बारे में झूठ फैला रही है।
मैं भारत और विदेश में रहने वाले हर सिख भाई-बहन से पूछना चाहता हूं- क्या मैंने जो कहा है उसमें कुछ गलत है। क्या भारत ऐसा देश नहीं होना चाहिए जहां हर सिख और हर भारतीय- बिना किसी डर के अपने धर्म का पालन कर सके।
हमेशा की तरह, भाजपा झूठ का सहारा ले रही है। वे मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं क्योंकि वे सच बर्दाश्त नहीं कर सकते। लेकिन मैं हमेशा उन मूल्यों के लिए बोलूंगा जो भारत को परिभाषित करते हैं : विविधता में हमारी एकता, समानता और प्रेम।
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, राहुल गांधी पगड़ी पहनकर किसी भी गुरुद्वारे में जाते हैं तो उन्हें कोई नहीं रोकता है। इस देश में सिखों की इतनी अहमियत है कि पीएम मोदी भी अपने आवास पर सिखों को बुलाते हैं।
सोशल मीडिया पर अपने बयान को राहुल गांधी रिपोस्ट करके हमसे पूछ रहे हैं कि क्या मैंने गलत कहा है। मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि देश में सिर्फ एक ही वक्त आया था जब 1984 में सिखों को मजबूर किया गया। इस भारत वर्ष के अंदर अगर सिखों को काले दिन देखने पड़े तो सिर्फ कांग्रेस और गांधी परिवार के शासनकाल में देखने पड़े।
Leave feedback about this