लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इसे गलत ठहराया।
कविंदर गुप्ता ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और इसकी अपनी गरिमा है। बिना आधार के चुनाव आयोग या अन्य पर सवाल उठाना अच्छी बात नहीं है। ऐसा करने से पहले सोचना चाहिए और अगर ऐसा करना ही है तो सबूतों के आधार पर होना चाहिए। हवा में बयान देने के बजाय जमीनी हकीकत क्या है, इस पर बात होनी चाहिए। हर बात पर सवाल उठाना राहुल गांधी के लिए उचित नहीं है। उन्हें सबूतों के आधार पर बात करनी चाहिए, अन्यथा उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में आई आपदा को लेकर उन्होंने कहा कि किश्तवाड़ और कठुआ जिले के साथ ही लद्दाख में भी एक बहुत बड़ी प्राकृतिक आपदा आई है। ऐसी स्थिति में कई परिवारों ने अपने परिजनों को खो दिया है। लद्दाख में हुई बादल फटने की घटना पर भी गृह मंत्री अमित शाह ने निर्देश जारी किए हैं और सभी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि ऐसी प्राकृतिक आपदा दोबारा न हो। अगर दोबारा ऐसा होता है तो उससे निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार रहें। हम पीड़ितों के साथ हर कदम पर खड़े हैं और उनकी हरसंभव मदद कर रहे हैं।
महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्होंने खुशी जाहिर की। कविंदर गुप्ता ने कहा कि एनडीए ने जो फैसला लिया है, वह स्वागत योग्य है। सीपी राधाकृष्णन को बड़े पैमाने पर समर्थन मिलेगा और वे अच्छे मार्जिन से जीत भी हासिल करेंगे। मैं उनको बधाई देते हुए जीत की कामना करता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि ‘द बंगाल फाइल्स’ जैसी फिल्मों के नाम पर राजनीति करना उचित नहीं है। अगर कहीं सच दिखाया जाता है तो उसे स्वीकार कर लेना चाहिए।