January 20, 2025
National

राहुल गांधी का संभल जाना राजनीति से प्रेरित, फैलाना चाहते हैं अराजकता : सम्राट चौधरी

Rahul Gandhi’s caution is politically motivated, wants to spread anarchy: Samrat Chaudhary

पटना, 4 दिसंबर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संभल यात्रा को पुलिस-प्रशासन ने गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक दिया है। जिसको लेकर बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है।

बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, वह सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और उनका कोई काम नहीं है। इसलिए वह संभल जा रहे है। जब यूपी की सरकार ने पहले ही कह दिया था कि 10 दिसंबर तक कोई भी राजनीति से जुड़ा व्यक्ति नहीं जा सकता है तब संभल जाने की कोशिश क्यों की जा रही है? यह केवल और केवल राजनीति से प्रेरित होकर उठाया गया कदम है।

वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की यात्रा को सरकारी खजाने का बंदरबांट बताते हुए हमला बोला है। जिसको लेकर चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव से लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की सरकार में किस तरीके से सरकारी खजाने की लूट की जा रहा थी, यह जगजाहिर बात है। ऐसे लोग अब नीतीश कुमार की यात्रा पर सवाल उठाते हैं तो ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जिस पार्टी का भ्रष्टाचार से नाता रहा हो, वह दूसरों को नसीहत न दे तो अच्छा है।

वहीं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने सीएम नीतीश कुमार की ‘महिला सम्मान यात्रा’ को लेकर कहा कि इसका बिहार में अच्छा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने राज्य की महिलाओं के लिए तमाम बड़े काम किए हैं। महिलाओं के लिए जिला परिषद में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। महिलाओं में उनकी लोकप्रियता के मद्देनजर बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा। बिहार के चहुंमुखी विकास के लिए हमारी सरकार काम करना जारी रखेगी।

Leave feedback about this

  • Service