N1Live National महाराष्ट्र में रेल हादसा, पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर, 50 से अधिक यात्री घायल
National

महाराष्ट्र में रेल हादसा, पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर, 50 से अधिक यात्री घायल

Rail accident in Maharashtra, collision between passenger train and goods train, many passengers injured.

नई दिल्ली,  महाराष्ट्र के गोंदिया में मंगलवार देर रात 2:30 बजे पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच आपस में टक्कर हो गई, जिसमें करीब 50 यात्री घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक की हादसा रात 2:30 बजे हुआ है। इस हादसे में एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर हुई है। हादसे के बाद पैसेंजर ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गई हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेनों के आ जाने के चलते यह हादसा हुआ है। ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन आगे निकल निकली थी। जैसे ही गोंदिया पहुंची वैसे ही वहां एक पटरी पर खड़ी मालगाड़ी के पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टेक्नीशियन की तरफ से सही सिग्नल ना मिलने के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे में 50 से अधिक यात्री घायल हुए और 13 को मामूली चोटे हैं।

भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, गोंदिया में सुबह 4:30 बजे री रेलमेंट का काम पूरा हो गया है प्रभावित ट्रेन सुबह 5:24 पर साइड से रवाना हुई सुबह 5:45 बजे अप एंड डाउन ट्रैफिक बहाल किया गया।

Exit mobile version