कांगड़ा, भारतीय रेलवे लाइन की ऐतिहासिक धरोहर, पठानकोट-कांगड़ा जोगेंद्रनगर रेलवे ट्रैक, एक बार फिर से ठप हो गया है, दरअसल भारी बरसात की बदौलत चक्की के पास, इस रेलवे ट्रैक को पंजाब से हिमाचल तक, जोड़ने वाला एकमात्र और अति प्राचीन, चक्की पुल बाढ़ की भेंट चढ़ गया है, जानकारी के मुताबिक पंजाब की ओर से, पहले से ही डैमेज हिस्सा, अब पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आकर बह गया है,
इससे पहले भी इस पुल पर कई बार, चक्की खड्ड का पानी, ओवरफ्लो होता रहा है, जिसके चलते वक़्त रहते इस पुल की सुध नहीं ली गई, और इसे सिर्फ आवाजाही के लिये ही बन्द रखा गया था, मगर बीते 24 घण्टों से भारी बरसात के कारण, शनिवार को ये पुल बाढ़ की भेंट चढ़ गया है।
पंजाब से हिमाचल को जोड़ने वाला यह एकमात्र रेलवे ट्रैक है. जिसे मौजूदा डबल इंजन की सरकारों ने, पहले ट्रैक चोड़ा करवाने को लेकर, कई बार हवाई सर्वे किये, और बाद में इसे ऐतिहासिक धरोहर डिक्लेयर करते हुये, अपने हाल पर छोड़ दिया. नतीजतन कभी ट्रैक के हिस्से, तो कभी पुल बाढ़ की चपेट में आ रहे हैं।
Leave feedback about this