December 12, 2024
National

राजस्थान सरकार का एक साल पूरा: राजसमंद में लगाई गई विकास प्रदर्शनी, विधायक दिप्ती ने भजनलाल सरकार के कार्यों को सराहा

राजसमंद, 12 दिसंबर राजस्थान सरकार के एक वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रदेश भर में आयोजित कार्यक्रमों के तहत गुरुवार को राजसमंद के जनसंपर्क कार्यालय में विकास प्रदर्शनी लगाई गई।

राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी और जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके बाद विधायक दिप्ती माहेश्वरी ने राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने भजनलाल सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को सफल करार देते हुए विकास कार्यों की गिनती की। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि जनता ने एक साल पहले आशीर्वाद देकर पूर्ण बहुमत से यह सरकार चुनी थी। सीएम भजनलाल के नेतृत्व में सरकार चल रही है। उपचुनाव में जनता ने हमें बहुत सपोर्ट किया है। हमारी सरकार कहने में विश्वास नहीं करती, काम करके दिखाने में विश्वास करती है।

हम घोषणा नहीं करते, हम पीएम मोदी की सरकार के नेतृत्व में संकल्प लेकर अपना कोई भी कार्य करते हैं। राइजिंग राजस्थान को बहुत समर्थन मिला है, जिस तरीके से निवेश और जो प्रदर्शनी वहां पर लोगों ने आकर लगाई थी, उसी से यह पता पड़ता है कि राजस्थान में लोग अपना भविष्य देख रहे हैं। राइजिंग राजस्थान में पीएम मोदी ने खुद अपने भाषण में कहा था कि विकसित भारत का जो सपना है वो विकसित राजस्थान के सपने के साथ ही चल सकता है। राजस्थान विकसित होगा तो खुद ब खुद पूरे देश में इसका असर दिखेगा।

कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार का एक साल सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। एक साल के अंदर राजस्थान सरकार के द्वारा जो विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई थी, उनकी प्रदर्शनी आज यहां पर लगाई गई हैं। यह चार दिन का कार्यक्रम है, जिसका आज पहला दिन है। इस विकास प्रदर्शनी में बजट घोषणाएं, चल रहे कार्य, चल रही योजनाओं को विस्तार से बताया गया है। इसके साथ ही आज युवा महोत्सव भी है, कल किसान सम्मेलन है और 14 दिसंबर को महिला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इन सभी के अंदर जो लाभार्थी हैं, उनसे संवाद भी किया जाएगा। जिन लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र देना है, वो कार्य भी किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले एक वर्ष में राजसमंद जिले के अंदर सभी क्षेत्रों में काफी अच्छा कार्य हुआ है। राइजिंग राजस्थान में लगभग छह हज़ार करोड़ के एमओयू किए गए थे। इसके अतिरिक्त बुनियादी ढांचे का विकास, सिंचाई, स्वास्थ्य समेत सभी सेक्टरों में हम काम कर रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service