N1Live National राजस्थान : जोधपुर में आयोजित ‘रन फॉर राइजिंग राजस्थान’, मंत्री मदन दिलावर ने लिया हिस्सा, लगाई दौड़
National

राजस्थान : जोधपुर में आयोजित ‘रन फॉर राइजिंग राजस्थान’, मंत्री मदन दिलावर ने लिया हिस्सा, लगाई दौड़

Rajasthan: 'Run for Rising Rajasthan' organized in Jodhpur, Minister Madan Dilawar took part, ran

जोधपुर, 12 दिसंबर । राजस्थान के जोधपुर के उम्मेद स्टेडियम में गुरुवार को ‘रन फॉर राइजिंग राजस्थान’ के तहत दौड़ आयोजित की गई।

शिक्षा मंत्री और जोधपुर प्रभारी मदन दिलावर ने ‘रन फॉर राइजिंग राजस्थान’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही मदन दिलावर ने हिस्सा लेकर इसमें दौड़ भी लगाई।

इस दौड़ में जोधपुर विधायक अतुल भंसाली, संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल सहित तमाम अधिकारी शामिल हुए। साथ ही इस दौड़ में स्कूली बच्चे, खिलाड़ी और अधिकारियों ने भाग लिया‌।

दौड़ में हिस्सा लेने वाले सभी नौनिहालों में उत्साह और उमंग का भाव देखने को मिल रहा था। इस ‘रन फॉर राइजिंग राजस्थान’ में खुद शिक्षा मंत्री ने भी बच्चों के साथ दौड़ लगाई।

यह रन फॉर राइजिंग राजस्थान उम्मेद राजकीय स्टेडियम से रवाना होकर पावटा होते हुए पुन: राजकीय उम्मेद स्टेडियम पहुंचकर संपन्न हुआ।

वहीं, राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में कहा, “हमने आज बच्चों के साथ मिलकर दौड़ लगाई। इस दौड़ का यह मतलब है कि हम लोग प्रदेश की जनता के साथ मिलकर राजस्थान को देश का विकसित राज्य बनाकर रहेंगे और इस दिशा में हम सभी प्रतिबद्ध हैं।”

इससे पहले सात दिसंबर को मदन दिलावर ने मीडिया से बातचीत में राइजिंग राजस्थान को लेकर अपनी बात रखी थी।

उन्होंने कहा था, “प्रदेश में राइजिंग राजस्थान के तहत बड़ा निवेश प्रदेश को मिला है। राजस्थान में कोई भी सरकार रही हो, लेकिन इतना बड़ा निवेश पहले कभी नहीं मिला। अभी तक 20 लाख करोड़ के एमओयू हो चुके हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में यह आंकड़ा 25 लाख करोड़ तक जाएगा। इससे राजस्थान में ना सिर्फ निवेश बढ़ेगा बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे और सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा।”

इस बीच, उन्होंने शिक्षा विभाग को लेकर भी अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था, “शिक्षा विभाग में एक लाख से ज्यादा पद रिक्त हैं। रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट घोषणा में चार लाख रोजगार की घोषणा की है, इसमें डेढ़ से दो लाख भर्तियां शिक्षा विभाग में की जाएगी।”

Exit mobile version