N1Live National राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पहुंचे पटना, तेजस्वी के झुनझुना वाले बयान पर किया पलटवार
National

राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पहुंचे पटना, तेजस्वी के झुनझुना वाले बयान पर किया पलटवार

Rajeev Ranjan alias Lalan Singh reached Patna, hit back at Tejashwi's shocking statement

पटना, 15 जून। केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद पटना पहुंचे जेडीयू नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव के उस बयान को लेकर उन पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने एनडीए के घटक दलों को मिले मंत्रालय को झुनझुना बताया था।

पत्रकारों द्वारा तेजस्वी यादव के बयान के संबंध में सवाल पूछे जाने पर ललन सिंह ने कहा, “आप यह बात उनसे (तेजस्वी यादव) जाकर पूछिए। हम लोग पूरी तरह से संतुष्ट हैं।“

बता दें कि बीते दिनों तेजस्वी यादव सहित कई अन्य विपक्षी नेताओं ने एनडीए के घटक दलों के नेताओं को मिले मंत्रालय को झुनझुना बताया था।

इस बीच, जब राजीव ललन सिंह से विश्वसनीयता पर सवाल किया गया तो पत्रकारों से तल्ख लहजे में कहा, “अरे भाई, आप किसकी विश्वसनीयता पर सवाल कर रहे हैं। हम बार-बार कह चुके हैं कि हम पूरी तरह से संतुष्ट हैं। हमें किसी से कोई गिला शिकवा नहीं है।“

इस बीच, ललन सिंह से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के संबंध में सवाल किया गया, तो उन्होंने इस पर चुप्पी साध ली। वो किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से गुरेज करते रहे। बता दें कि राजीव ललन सिंह केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद पहली बार राजधानी पटना पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी।

इससे पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार गठन के दौरान दिए अपने संबोधन में इशारों–इशारों में स्पष्ट कर दिया था कि अब तो सभी बचा हुआ काम हो ही जाएगा। नीतीश के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई थी कि उन्होंने संकेतों के जरिए ही सही, लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग केंद्र सरकार के समक्ष रख दी है।

Exit mobile version