कांग्रेस की अंबिका सोनी और अकाली दल के बलविंदर सिंह भूंदड़ का कार्यकाल 4 जुलाई को खत्म हो रहा है। जिसके बाद यह सीटें खाली हो रही हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी के पास 117 में से 92 विधानसभा सीटें हैं। ऐसे में दोनों ही सीटें उनके खाते में जानी तय हैं। आप किन 2 चेहरों को राज्यसभा भेजेगी, इसको लेकर सबकी नजर लगी हुई हैं।पंजाब में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए नामांकन आज से शुरू होंगे।
पंजाब के मुख्य चुनाव अफसर डॉ. एस. करुणा राजू ने बताया कि नामाकंन प्रक्रिया 31 मई तक चलेगी। नामांकन पत्रों की पड़ताल 1 जून को होगा। नामांकन वापस लेने की तारीख 3 जून है। इसके बाद 10 जून को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। मतों की गिनती भी इसी दिन शाम 5 बजे होगी। चुनाव का काम 13 जून से पहले मुकम्मल कर लिया जाएगा। नामांकन के लिए पंजाब विधानसभा के सेक्रेटरी को रिटर्निंग अफसर बनाया गया है। उनके पास सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं।