हमीरपुर, 23 जनवरी भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर सुबह उनकी कुलदेवी मंदिर अवाहदेवी मंदिर पहुंचे और राम भजन गाते हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
“यह लाखों राम भक्तों के योगदान और बलिदान के कारण है कि हम इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन रहे हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि रामलला श्री रामजन्मभूमि मंदिर में विराजमान हैं।”
“दुनिया की आबादी का छठा हिस्सा भारत में रहता है। भारत में जो कुछ भी होता है, वह दुनिया पर स्थायी प्रभाव डालता है…यह भक्तों के विशाल बलिदान और करोड़ों लोगों की आस्था का परिणाम है…यह हमारे जीवन का सबसे खुशी का दिन है,’अनुराग ने कहा। इस मौके पर पूर्व विधायक अनिल धीमान और कमलेश कुमारी के अलावा बड़ी संख्या में राम भक्त मंदिर में मौजूद रहे।