रामपुर, 25 जुलाई हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के तत्वावधान में किन्नौर श्रम कल्याण विभाग द्वारा मूरंग स्थित टी-डोंग जलविद्युत परियोजना में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
बोर्ड के अध्यक्ष नर देव सिंह कंवर इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। श्रमिकों को संबोधित करते हुए कंवर ने कहा कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड अधिनियम, 1996 के अनुसार भवन, सड़क, सिंचाई, जल निकासी, तटबंध, बाढ़ नियंत्रण, टेलीफोन लाइनों, संचार माध्यमों एवं अन्य कार्यों में किसी भी रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले सभी श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पंजीकरण के लिए भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा पिछले 12 महीनों में उन्होंने कम से कम 90 दिन काम किया हो।
श्रमिकों को अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति, राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर की प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जिला श्रम अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाने होंगे। कंवर ने किन्नौर श्रम कल्याण अधिकारी सपन जसरोटिया को निर्देश दिए कि वे श्रमिकों को उनके लिए उपलब्ध लाभों के बारे में जागरूक करें ताकि वे राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे लाभों से वंचित न रहें।
उन्होंने श्रमिकों की शिकायतें भी सुनीं और उन्हें शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। शिविर के दौरान 36 श्रमिकों को भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक पहचान पत्र प्रदान किए गए।