हिमाचल प्रदेश, में स्कूली बस हादसों पर रोक लगाने के लिए शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। शिक्षा निदेशालय ने सभी डिप्टी डायरेक्टर को निर्देश जारी किए हैं कि, बसों की रैंडम चैकिंग की जाए इसके साथ ही स्कूल बस, टैंपों ट्रैवलर, वैन सहित अन्य वाहनों में ओवर लोडिंग सहित, अन्य नियमों का पालन हुआ है या नहीं, इस पर शिक्षा विभाग भी नजर रखे।
विभाग ने उपनिदेशकों को कहा है कि, वह इस पर अपने स्तर पर निगरानी रखे। स्कूल वाहन चाहे निजी स्कूल का हो या, सरकारी स्कूल का, इस पर पूरी नजर रखी जाए। स्कूल बस, टैंपो ट्रेवलर, वैन सहित अन्य वाहन, तय क्षमता के अनुसार, ही बच्चों को बिठाए, बस व अन्य वाहनों के अंदर व बाहर यह भी लिखना होगा कि वाहन में कितने लोगों के बैठने की क्षमता है। ताकि अभिभावकों को इसकी जानकारी मिल सके। ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और परमिट भी रद्द कर दिया जाएगा।
Himachal
स्कूल बसों की होगी रैंडम चैकिंग, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए निर्देश
- September 7, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 815 Views
- 3 years ago


Leave feedback about this