N1Live National रंगपुरी में रहने वाले लोगों ने कहा, ‘कबाड़ और नशे का व्यापार करते थे बांग्लादेशी’
National

रंगपुरी में रहने वाले लोगों ने कहा, ‘कबाड़ और नशे का व्यापार करते थे बांग्लादेशी’

Rangpuri residents say Bangladeshis used to trade in scrap and drugs

नई दिल्ली, 29 दिसंबर । उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर दिल्ली पुलिस रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए अभियान चला रही है। पुलिस ने इस अभियान के तहत दक्षिणी पश्चिमी जिले के रंगपुरी इलाके से सात बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि जहांगीर नाम का शख्स कबाड़ी का काम करता था और परिवार संग यहां पर कुछ महीने पहले रहने के लिए आया था।

यहां के स्थानीय सोनू ने बताया कि यहां एक परिवार रहता था। यह लोग जीवन यापन के लिए कबाड़ का काम करते थे। इन लोगों से हमें काफी परेशानी होती थी। यह सभी बांग्लादेशी थे। इनके पास किसी भी तरह का कोई दस्तावेज नहीं था। जहांगीर नाम के व्यक्ति से हमें काफी परेशानी हो रही थी।

गौरव ने बताया कि वे कुछ द‍िन पहले ही यहां रहने आए थे। नशे का व्यापार करते थे। सभी बांग्लादेशी थे।

दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्धों के वोटर आईडी और आधार कार्ड चेक किए गए। इस कार्रवाई के दौरान सात बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया, इनमें पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे। सभी को बांग्लादेश भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान दिल्ली के उपराज्यपाल के निर्देश और वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में चलाया गया। साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस की एएटीएस और जिला लाइन की संयुक्त टीम ने स्थानीय इलाकों और झुग्गी बस्तियों में गहन जांच अभियान चलाया, इसमें वोटर आईडी और आधार कार्ड की जांच की गई।

बता दें कि 24 दिसंबर को पुलिस ने दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र में चेकिंग की और बांग्लादेशी लोगों को चिन्हित करने की कवायद शुरू की। पुलिस ने इस संबंध में कंचन कुंज मदनपुर खादर इलाके में कई लोगों से पूछताछ की।

इस दौरान पुलिस ने कई लोगों के आधार कार्ड और पहचान पत्रों की जांच की। कंचन कुंज मदनपुर खादर में चेकिंग के दौरान पुलिस को कोई संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने अभियान के तहत कई लोगों से पूछताछ की। इस दौरान बड़ी संख्या में असम और बंगाल के रहने वाले लोग मिले।

Exit mobile version