N1Live Entertainment जिम में रानी चटर्जी को आई ‘वादे’ की याद, पोस्ट लिखकर साधा निशाना
Entertainment

जिम में रानी चटर्जी को आई ‘वादे’ की याद, पोस्ट लिखकर साधा निशाना

Rani Chatterjee remembers her 'promise' at the gym, takes aim at it with a post

मनोरंजन जगत में फिटनेस को लेकर ट्रेंड तेजी से बदलते रहते हैं। पहले अभिनेत्रियां अपने अभिनय के साथ खूबसूरती पर ध्यान देती थीं, लेकिन अब फिटनेस पर भी उतना ही ध्यान देती हैं। ये ट्रेंड सभी इंडस्ट्री में देखने को मिलता है।

इस बीच, भोजपुरी इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री रानी चटर्जी ने शुक्रवार को वर्कआउट का एक वीडियो पोस्ट किया।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर जिम वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में रानी स्ट्रेचिंग समेत कुछ एक्सरसाइज करती दिख रही हैं। वहीं, रानी ने इस वीडियो के साथ गाना ‘क्या हुआ तेरा वादा’ ऐड किया है।

अभिनेत्री ने पोस्ट कर लिखा, “दौलत का नशा इतना भी क्या कि खुद को ही भूल गए। खुद के लिए कुछ नहीं किया और अब तुम्हें कुछ भी याद नहीं।”

यह गाना फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ में फिल्माया गया था। इस गाने को मोहम्मद रफी ने गाया था, जबकि इसके लिरिक्स मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे थे और नसीर हुसैन ने म्यूजिक डायरेक्ट किया था।

अभिनेत्री का यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वे ‘बेस्ट मोटिवेशन’ और ‘क्वीन’ जैसे शब्दों से रानी की सराहना कर रहे हैं।

रानी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस से भी लोगों को प्रभावित करती रहती हैं।

बता दें कि रानी की फिटनेस जर्नी काफी कमाल की रही है। एक समय था, जब उनका वजन काफी ज्यादा था और उन्होंने एक्सरसाइज, योग और हेल्दी फूड खाकर अपना वजन कम किया था। पहले से अब रानी का लुक काफी बदल गया है। अभिनेत्री ने साबित कर दिया कि अपने काम के साथ खुद पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।

रानी के कई सारे प्रोजेक्ट रिलीज होने के लिए लाइन पर हैं, और कुछ रिलीज हो चुके हैं। अभी हाल ही में उनकी फिल्म ‘परिणय सूत्र’ रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों से काफी प्यार मिला था।

Exit mobile version