N1Live Entertainment रानी चटर्जी ने ‘नो मेकअप’, ‘नो फिल्टर’ वाली सेल्फी की शेयर, कहा- ‘सिर्फ अच्छा कैमरा ही काफी है’
Entertainment

रानी चटर्जी ने ‘नो मेकअप’, ‘नो फिल्टर’ वाली सेल्फी की शेयर, कहा- ‘सिर्फ अच्छा कैमरा ही काफी है’

Rani Chatterjee shares 'no makeup', 'no filter' selfie, says - 'Only a good camera is enough'

मुंबई, 9 जून । भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक रानी चटर्जी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उनके लाखों फैंस हैं, जो उनकी फिल्में, गानों और सोशल मीडिया पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। रानी ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर ‘नो मेकअप’ और ‘नो फिल्टर’ वाली कई सेल्फी शेयर की, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

तस्वीरों में रानी ने ग्रे कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है। इस दौरान उन्होंने चेहरे पर कोई मेकअप नहीं लगाया है और न ही फोटो में कोई फिल्टर ऐड किया है। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है।

इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “वीकेंड सेल्फी, नो मेकअप, नो फिल्टर, सिर्फ एक अच्छा कैमरा… और जाहिर सी बात है बढ़िया वाला चेहरा।”

उन्होंने इस पोस्ट के साथ अलका याग्निक का गाना ‘मन बसिया’ भी पोस्ट किया।

उनके पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट किया, “माइंड ब्लोइंग..”

दूसरे फैन ने लिखा, “सो ब्यूटीफुल….”

वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी को पिछली बार शो ‘बेटी हमारी अनमोल’ में देखा गया था। इसमें जूही असलम और प्रथम कुंवर लीड रोल में हैं। वह ‘मस्तराम’, ‘वर्जिन भास्कर 2’ और ‘वो पहला प्यार’ जैसे वेब शो का भी हिस्सा रही हैं।

रानी जल्द ही ‘ए बैड मैन बाबू’, ‘परिवार के बाबू’, ‘भाभी मां’, ‘नाचे दूल्हा गली-गली’ और ‘मेरा पति मेरा देवता है’ में नजर आएंगी।

बता दें कि रानी चटर्जी का असली नाम साहिबा शेख है। उनके सभी सरकारी दस्तावेजों में उनका नाम साहिबा शेख ही है। बताया जाता है कि साल 2004 में वह भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ की शूटिंग कर रही थीं। इस फिल्म का एक सीन मंदिर में शूट होना था।

जब एक रिपोर्टर ने उनसे उनका नाम पूछा तब डायरेक्टर ने हंगामे से बचने के लिए उनका नाम बदलकर रानी चटर्जी बता दिया। डायरेक्टर को डर था कि वहां के लोग मुस्लिम लड़की के मंदिर में प्रवेश करने से हंगामा कर सकते हैं। इसके बाद वह रानी के नाम से ही मशहूर हो गयी। उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों, जैसे ‘दामाद जी’, ‘बंधन टूटे ना’, ‘त्योहार’, ‘दिलजले’, ‘फूल बनल अंगार’, ‘गंगा यमुना सरस्वती’ और ‘धड़केला तोहरा नाम करेजवा’ में काम किया।

Exit mobile version