N1Live Entertainment राघव जुयाल, धैर्य कारवा की ‘ग्यारह ग्यारह’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जी5 पर होगी स्ट्रीम
Entertainment

राघव जुयाल, धैर्य कारवा की ‘ग्यारह ग्यारह’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जी5 पर होगी स्ट्रीम

Release date of Raghav Juyal, Dhairya Karwa's 'Gyarah Gyarah' unveiled, will stream on ZEE5

मुंबई, 22 जुलाई । करण जौहर की अपकमिंग वेब सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल ही में सीरीज का टीजर जारी किया गया था, जिसे देखकर दर्शक अब इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। यह 9 अगस्त से स्ट्रीम हो रही है।

सीरीज में कृतिका कामरा, धैर्य कारवा और राघव जुयाल लीड रोल में हैं। इसे करण जौहर, अपूर्व मेहता और गुनीत मोंगा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है और उमेश बिष्ट ने डायरेक्ट किया है।

मेकर्स ने शनिवार को सीरीज का पोस्टर जारी किया, जिसमें धैर्य कारवा और राघव जुयाल वॉकी-टॉकी पर बात करते दिख रहे हैं।

उमेश बिष्ट ने बताया कि सीरीज तीन अलग-अलग दशकों को जोड़ती है। उन्होंने कहा, “‘ग्यारह ग्यारह’ को डायरेक्ट करना शानदार जर्नी रही, और मैं करण जौहर और गुनीत मोंगा जैसी हस्तियों के साथ काम करके बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारे शो के जरिए, दर्शकों को एक रोमांचक कहानी का स्वाद मिलेगा जो समय को आपस में जोड़ती है। इसमें सस्पेंस, ड्रामा, रोमांच समेत वह सब कुछ है जो एक एंटरटेनर फिल्म में होता है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं जी5 पर शो के प्रीमियर को लेकर एक्साइटेड हूं, और मुझे विश्वास है कि ऑडियंस इस साइंस-फिक्शन थ्रिलर को पसंद करेगी। इसकी कहानी दिमाग घुमा देगी, जो दर्शकों में सस्पेंस पैदा करेगी।”

करण जौहर ने कहा, ” ‘ग्यारह ग्यारह’ एक आम पुलिस प्रोसीजरल सीरीज से कहीं ज्यादा है, इसमें रहस्य और फिलॉसफी की अपनी खासियत है। सिख्या के साथ साझेदारी में, हम ऑडियंस को उमेश बिष्ट की जर्नी पर ले जाने के लिए उत्साहित हैं, जो दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेगी। अब दर्शकों के लिए इस पहेली को सुलझाने का समय आ गया है।”

मेकर्स ने हाल ही में ‘ग्यारह ग्यारह’ का टीजर जारी किया था, जिसकी शुरुआत एक मेले से होती है। इसमें 1990 और 2000 के दशकों के साथ वर्ष 2016 की कहानी दिखाई गई है। इसमें राघव जुयाल, कृतिका कामरा और धैर्य कारवा एक केस की जांच करते नजर आए।

‘ग्यारह ग्यारह’ 9 अगस्त को जी5 पर रिलीज होने वाली है।

Exit mobile version