September 19, 2024
National

राजद ने वीरन यादव को पार्टी से निकाला, पुलिस पर हमले का है आरोप

पटना, 10 जून । बिहार विधान परिषद चुनाव के पूर्व प्रत्याशी रहे वीरमणी यादव उर्फ वीरन यादव को राजद ने अवैध बालू खनन एवं पुलिस पर गोली चलाने के कारण पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इससे संबंधित एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि वीरमणी उर्फ वीरन यादव, पूर्व प्रत्याशी, बिहार विधान परिषद जिला नालंदा को दल की नीतियों के खिलाफ अवैध बालू खनन एवं पुलिस पर गोली चलाने के कारण दल के प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है।

इससे पहले नालंदा पुलिस ने राजद नेता वीरन यादव को गिरफ्तार किया था। वीरन यादव पर अवैध बालू खनन और पुलिस पर हमले के आरोप हैं। शुक्रवार की रात बिहार थाना पुलिस और खनन विभाग की टीम छापेमारी करने गई थी, इसी दौरान हमला हुआ था। पुलिस ने 51 नामजद और आधा दर्जन अज्ञात पर मामला दर्ज किया है।

वीरन यादव राजद उम्मीदवार के रूप में विधान परिषद का चुनाव लड़ चुके हैं। नकटपुरा एवं गोइठवा नदी से अवैध बालू एवं मिट्टी खनन रोकने के लिए नदी के रास्ते की घेराबंदी कर टीम छापेमारी करने गई थी। पुलिस ने भाग रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान 11 ट्रैक्टर, एक जेसीबी और तीन मोटरसाइकिल भी जब्त की गई थी।

Leave feedback about this

  • Service