N1Live National बिहार में अपराध को जन्म देने वाली आरजेडी : नित्यानंद राय
National

बिहार में अपराध को जन्म देने वाली आरजेडी : नित्यानंद राय

RJD giving birth to crime in Bihar: Nityanand Rai

पटना, 17 जुलाई। बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्षी दल लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। राजद नेता तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के जरिए सरकार की खामियां गिना रहे हैं। उनके उनके वार पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पलटवार किया है।

नित्यानंद राय ने कहा, “अपराध को जन्म देने वाली आरजेडी है। उनके 15 सालों के राज में बिहार के अंदर जंगलराज था। जहां सरकार के मंत्रियों के बंगले में अपराध की योजनाएं बनती थी और अपराधियों को वहां संरक्षण दिया जाता था। अपराधियों के भय और डर के कारण लालू यादव सरकार के दौर में बिहार में सबसे ज्यादा पलायन हुआ था।”

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने आगे कहा, लालू और राबड़ी यादव की सरकार के दौरान अपराध चरम सीमा पर था और जो अपराध करते थे उनको लालू सरकार में पुरस्कार मिलता था। आज नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में अगर कहीं अपराध बढ़ता है तो अपराधियों को पकड़ा जाता है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। लालू-राबड़ी सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिलता था, लेकिन आज अपराधियों को सजा मिलती है।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर भी दु:ख जताया। उन्होंने कहा कि उनके पिता की हत्या एक दुखद घटना है। इस शोक समय में हम लोग उनके साथ खड़े हुए हैं। पुलिस के हाथ अपराधियों तक पहुंच गए हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है और एसआईटी का भी गठन किया गया है। हम पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे।

बता दें कि मंगलवार को बिहार के दरभंगा जिले में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि सत्ता के संरक्षण में बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं।

Exit mobile version